Home पशुपालन Goat Farmers: यहां जानें युवान गोट फार्म से जुड़कर बकरी पालक कैसे बढ़ा सकते हैं कई गुना मुनाफा
पशुपालन

Goat Farmers: यहां जानें युवान गोट फार्म से जुड़कर बकरी पालक कैसे बढ़ा सकते हैं कई गुना मुनाफा

युवान गोट फार्म-

नई दिल्ली. युवान एग्रो फार्म उत्तर प्रदेश के आगरा स्थि​त फतेहाबाद रोड पर स्थित है. यहां बकरियों का पालन साइंटिफिक तरीके से किया जाता है. इसलिए मुनाफा भी ज्यादा मिलता है. युवान एग्रो के संचालक डीके सिंह का कहना है कि बकरी पालन आज की मौजूदा स्थिति में भारत में बहुत बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर दुनिया भर के तमाम देशों से तुलना किया जाए तो अकेले भारत में ही 20 फीसदी बकरी पालन किया जा रहा है. वहीं हर साल इस व्यवसाय में 10 से 15 फीसदी की ग्रोथ हो रही है, जो बताता है कि इस व्यवसाय का आगे चलकर भविष्य सुनहरा है.

डीके सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में यह काम पूरे हिंदुस्तान में तकरीबन 100 फीसदी की ग्रोथ पर रहेगा. यानी अभी जो 10 से 15 फीसदी की ग्रोथ हो रही है, आने वाले 10 सालों में इसका ग्रोथ रेट 100 फीसदी हो जाएगा. जिससे किसानों को बहुत फायदा होने वाला है. उनकी इनकम में जबरदस्त इजाफा भी होगा. जबकि रोजगार के भी नए अवसर भी खुलेंगे. ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. हालांकि इसको व्यवस्थित ढंग से करने की जरूरत है.

क्या है युवान एग्रो का प्लान
डीके सिंह का कहना है कि अगर बकरी पालन को व्यवस्थित ढंग से किया जाए तो इसमें मुनाफा कई गुना ज्यादा बढ़ सकता है. उन्होंने अपने प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि गोट फार्मिंग को लेकर हमारा लक्ष्य है कि हम जो काम कर रहे हैं, उसके साथ और लोगों को भी जोड़ा जाए. बकरी पालन को लेकर और लोगों को भी शिक्षित करें, ताकि जो मुनाफा हम कमा रहे हैं, उसी तरीके का मुनाफा दूसरे लोग भी कमाएं. इससे देश में बकरी पालन को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा. गौरतलब है कि युवान एग्रो अप्रैल के महीने में बकरी पालन की ट्रेनिंग भी देगा.

बेहतरीन काम है बकरी पालन
गौरतलब है कि बकरी पालन बेहद की मुनाफे का सौदा है. जबकि बकरी पालन की ये खासियत है कि ये बेहद ही कम लागत में किया जा सकता है. वहीं इसको करने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है. ये अलग बात है कि व्यवस्थित ढंग से बकरी पालन करने के लिए फार्म भी बनवाना पड़ता है. वहीं पालन को कहीं भी किया जा सकता है. बहुत से बकरी पालक तो इसे घर के आंगन और छत पर भी पालकर कमाई करते हैं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नेल्लोर आंध्र प्रदेश की नस्ल है. इस का शरीर लंबा और पतला होता है. पेट, पैरों, आंखों, मुंह और थूथन के निचले हिस्से पर काले रंग के साथ अधिकांश सफेद कोट होता है.
पशुपालन

Nellore Sheep Breed: आंध्र प्रदेश की पहचान है नेल्लोर भेड़, जानिए क्या है इसकी खास विशेषताएं

नेल्लोर आंध्र प्रदेश की नस्ल है. इस का शरीर लंबा और पतला...

दुधारू पशुओं के बयाने के संकेत में सामान्यतया गर्भनाल या जेर का निष्कासन ब्याने के तीन से 8 घंटे बाद हो जाता है.
पशुपालन

Animal Husbandry: दुधारू पशुओं के ब्याने के क्या है संकेत, पहचानने के लिए जानें यहां पूरी डिटेल

दुधारू पशुओं के बयाने के संकेत में सामान्यतया गर्भनाल या जेर का...

पशुपालक गाय पालकर दूध बेचते हैं अगर उनके पास दुधारू गाय होती है तो इससे वह अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.
पशुपालन

Animal Heritage of Assam: असम की पहचान हैं ये लखिमी गाय और लुइट भैंस, जानिए इनके बारे में डिटेल

पशुपालक गाय पालकर दूध बेचते हैं अगर उनके पास दुधारू गाय होती...