नई दिल्ली. गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में लुधियाना एडमिशन लेने के लिए आवेदन की आखिरी तारीका ऐलान कर दिया गया है. आखिरी तारीख 26 सितंबर तय की गई है. वहीं काउंसलिंग 8 दिसंबर तक होगी. छात्रों को NEET-UG-2025 में भाग लिए बिना भी B.V.Sc. एवं A.H. में प्रवेश मिल सकता है लेकिन इसमें एक शर्त है. शर्त के मुताबिक उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों में कम से कम 50 फीसद अंक के साथ 10+2 स्तर की परीक्षा पास की होनी चाहिए. बता दें कि NRI/OCI उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र और प्रॉस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
वहीं एडमिशन के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की स्कैन की गई प्रति, सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ, इस उद्देश्य के लिए वेबसाइट पर दी गई है. ईमेल के माध्यम से PDF फाइल के रूप में प्रस्तुत की जानी चाहिए. ज्यादा डिटेल और अपडेट के लिए कृपया नियमित रूप से वेबसाइट www.gadvasu.in पर जा सकते हैं.
RAJUVAS में प्रवेश के लिए प्रथम राउण्ड काउंसलिंग जारी
राज्य के सक्षम अनुमति हासिल पशुचिकित्सा महाविद्यालयों में बीवीएससी एंड एएच स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा केंद्रीकृत काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश के लिए पहले राउंड की ऑफलाइन काउंसलिंग बुधवार आयोजित की गई.
चेयरमैन केंद्रीय स्नातक प्रवेश मण्डल प्रो. बीएन श्रृंगी ने बताया कि राजस्थान के सभी संघटक एवं निजी पशुचिकित्सा महाविद्यालयों में राज्य कोटे की नियमित एवं पेमेंट सीटों पर प्रवेश के लिए आरपीवीटी-2025 से योग्य अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु राज्य सरकार की आरक्षण नीति एवं आरपीवीटी-2025 की मेरिट सूची सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश सुनिश्चित किये जा रहे है.
बुधवार को काउंसलिंग हेतु 621 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग पत्र जारी किया गया, जिनके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है.
स्टेट कोटे की सीटों के लिए आरपीवीटी-2025 के आधार पर अगली काउंसलिंग प्रक्रिया 16 एवं 23 सितम्बर को आयोजित की जायेगी.
इसी प्रकार प्रबंधन कोटे की सीटों पर नीट-2025 मेरिट के आधार पर काउंसलिंग 13, 20 एवं 27 सितम्बर को सुबह 9 बजे वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) में आयोजित की जायेगी.
महाविद्यालयो में उपलब्ध सीटों का विवरण, संघटक एवं निजी महाविद्यालयों में पेमेंट फीस, काउंसलिंग समय सारणी एवं अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है.
Leave a comment