नई दिल्ली. राज्य के सक्षम अनुमति प्राप्त पशु चिकित्सा महाविद्यालयों में बीवीएससी एंड एएच ग्रेजुएट कोर्सेस के पहले वर्ष सत्र 2025-26 में एडमिशन के लिए हेतु वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा केंद्रीकृत काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश के लिए स्टेट कोटे की सीटों पर ऑफलाइन काउंसलिंग का आयोजन किया गया और अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया. चेयरमैन केंद्रीय स्नातक प्रवेश मंडल प्रो. बीएन श्रृंगी ने बताया कि राजस्थान के सभी जुड़े और निजी पशुचिकित्सा महाविद्यालयों में राज्य कोटे की नियमित और पेमेंट सीटों पर एडमिशन दिया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए आरपीवीटी-2025 से योग्य अभ्यर्थियों के एडमिशन के लिए राज्य सरकार की आरक्षण नीति और आरपीवीटी-2025 की मेरिट सूची सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश सुनिश्चित किये गए हैं.
मेरिट लिस्ट के आधार पर हुआ एडमिशन
बुधवार को जब काउंसलिंग हुई तो इसके लिए 621 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग पत्र जारी किया गया. जिसमें काउंसलिंग प्रक्रिया कर कुल 314 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया.
स्टेट कोटे की सीटों के लिए आरपीवीटी-2025 के आधार पर अगली काउंसलिंग प्रक्रिया 16 एवं 23 सितम्बर को आयोजित की जायेगी.
शनिवार को प्रबंधन कोटे की कुल 442 सीटों के लिए नीट-2025 मेरिट के आधार पर काउंसलिंग 11 प्राइवेट वेटरनरी महाविद्यालयों हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के ऑडिटोरियम में जारी है.
नीट-2025 के आधार पर प्रबंधन कोटे की सीटों की अगली काउंसलिंग 20 एवं 27 सितम्बर को आयोजित की जायेगी.
महाविद्यालयो में उपलब्ध सीटों का विवरण, संघटक एवं निजी महाविद्यालयों में पेमेन्ट फीस, काउंसलिंग समय सारणी एवं अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है.
गोपाल राम बिरडा ने ग्रहण किया कुलसचिव पद का अतिरिक्त प्रभार
वहीं दूसरी ओर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद का अतिरिक्त प्रभार गोपाल राम बिरडा ने शुक्रवार को ग्रहण किया.
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बीकानेर संभाग, राजस्थान सरकार के आदेश के अनुपालना में गोपाल राम बिरडा ने यह अतिक्ति प्रभार ग्रहण किया.
वर्तमान में गोपाल राम बिरडा अतिरिक्त निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, बीकानेर का कार्यभार भी देख रहे हैं.
Leave a comment