नई दिल्ली. सरकार ने तकरीबन 55 सामानों पर जीएसटी घटाने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से आम जनता को 22 सितंबर से फायदा मिलना शुरू हो गया. सरकार की ओर से घटाए गए जीएसटी की वजह कई चीजों के दाम में कमी देखी जा रही है. इसी तरह से बिहार में बिकने वाले सुधा दूध के दाम में भी कमी होगी. जानकारी के लिए बता दें कि सुधा दुग्ध उत्पादों के मूल्य में एक से 10 रुपये तक की कमी की गई है. नई कीमत सोमवार से प्रभावी हो गईं हैं. शनिवार को कॉम्फेड ने कहा कि जीएसटी घटने से दरें कम की गई हैं.
सुधा बिहार राज्य सरकार की एक सहकारी संस्था है जिसका लक्ष्य हर घर तक शुद्ध डेयरी उत्पाद पहुंचाना है. इसकी वजह से लाखों घरों में सुधा के दूध बेचे जाते हैं. आपको बताते चलें कि सुधा डेयरी बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (कॉम्फेड) का प्रमुख ब्रांड है और ये राज्य में बेहद ही लोकप्रिय ब्रांड है.
किसमें कितना दाम हुआ कम
अब बात करते हैं कम कीमतों की तो बता दें कि सुधा टेबल बटर (50 ग्राम) की कीमत 32 से घटकर 31 रुपये कर दी गई है.
वहीं जीएसटी घटने की वजह से 100 ग्राम की कीमत 56 से घटकर 55 रुपये कर दी गई है.
जबकि 500 ग्राम की कीमत 275 से घटकर 270 रुपये अब हो गई है.
अन्य दुध उत्पादों में जैसे पनीर (100 ग्राम) के दाम 47 रुपये से घटकर 46 रुपये हो गया है.
वहीं पनीर (200 ग्राम) 90 से घटकर 85 रुपये, पनीर (500 ग्राम) 210 से घटकर 205 में मिलेगा.
सुधा डेयरी बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड ने टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क (1000 एमएल) 74 से घटकर 73 रुपये में कर दिया गया है.
वहीं डीटीएम मिल्क (1000 एमएल) 70 से घटकर 68 रुपये में बेचा जाएगा.
स्पेशल पाउच घी (500 एमएल) 320 की जगह 315 रुपये में बिकेगी.
टेट्रा पैक घी (500 एमएल) 330 की जगह 325 रुपये में मिलेंगे.
स्पेशल टीन पैक घी एक किलो 10 घटकर 640 रुपये में उपलब्ध होगा.
Leave a comment