नई दिल्ली. पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि मुर्गी पालन एक अच्छा बिजनेस है लेकिन कई बार पोल्ट्री फार्मर छोटी-छोटी गलतियां करते हैं. इससे ये बिजनेस उनके लिए खराब काम साबित होता है. क्योंकि उन्हें भारी नुकसान होने लग जाता है. जबकि मुर्गी पालन अच्छे से करें और उनकी देखभाल ठीक तरीके से की जाए तो उन्हें स्वस्थ रखा जा सकता है और इससे पोल्ट्री फार्मिंग में फायदा भी होगा. एक्सपर्ट का यहां तक कहना है कि कई बार पोल्ट्री फार्मिंग के दौरान की गईं छोटी-छोटी गलतियां पोल्ट्री फार्म को ही बंद करा देती हैं. जिससे पोल्ट्री फार्मर का बिजनेस ही खत्म हो जाता है.
यदि आप भी जानना चाहते हैं कि वो गलतियां क्या हैं तो यहां हम आपको उसी के बारे में बताएंगे. आपको यहां ये बताएंगे कि कैसे सिर्फ साफ—सफाई का ध्यान न रखने से मुर्गी पालन में कितनी दिक्कतें आती हैं.
यहां पढ़ें साफ-सफाई की अहमियत
अक्सर पोल्ट्री फार्मर साफ सफाई में लापरवाही करते हैं और साफ सफाई फार्म में न रखने से बीमारियों का अटैक होता है. मुर्गियां बीमार रहने लग जाती हैं.
यदि आप मुर्गी फार्म को गंदा रखते हैं और हर दिन साफ नहीं करते हैं तो इससे मुर्गी घर में अमोनिया गैस उत्पन्न होने लगती है. इससे मुर्गियां कभी भी स्वस्थ नहीं रहती हैं.
इसके चलते मुर्गियां हमेशा बीमार रहती हैं और इतना ही नहीं कई बार उनमें मृत्यु दर भी दिखाई देती है. जिससे बड़ा आर्थिक नुकसान होता है.
इसलिए मुर्गी पालन करके सफल होना है तो मुर्गियों को स्वस्थ रखना पड़ेगा. इसके लिए साफ सफाई हमेशा ही रखना चाहिए. इसमें लापरवाही नहीं करना चाहिए.
मुर्गियों को जिस जगह रखा जाता है वहां इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर बिछावन गीला हो जाए तो उसे तुरंत सुखा देना चाहिए. क्योंकि मुर्गी घर का बिछावन हमेशा सूख होना चाहिए.
मुर्गी पालन में इस बात का भी ध्यान रखें कि कभी भी मुर्गियों को गंदे बर्तन में दाना पानी न दें.
हमेशा साफ बर्तन में ही उन्हें फीड खिलाएं और खिलाने के तुरंत बाद बर्तन को साफ कर देना चाहिए.
उसके साथ-साथ मुर्गी घर में हफ्ते में एक या दो दिन जीवाणु नाशक का छिड़काव जरूर करें.
Leave a comment