नई दिल्ली. बकरियों को आमतौर पर मीट उत्पादन के लिए पाला जाता है. अगर आप भी गोट फार्मर हैं और मीट उत्पादन के लिए बकरी पालन करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आपके साथ भी कभी ना कभी ऐसा हुआ होगा कि बकरी के बच्चे का वजन नहीं बढ़ा होगा ना ही उनकी अच्छी तरह से ग्रोथ हुई होगी. अगर आपके फार्म में बकरी के बच्चें हैं तो ऐसे में आप उनके आहार में थोड़ा बदलाव करके बकरी के बच्चे की ग्रोथ अच्छी कर सकते हैं और उसका वेट भी बढ़ा सकते हैं. जिससे वह बहुत जल्दी मीट उत्पादन के लिए तैयार हो जाएगा और आपको अच्छा मुनाफा देगा.
केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG) के एक्सपर्ट ने लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज को बताया कि बकरी के बच्चों की बेहतर ग्रोथ और जल्दी वजन बढ़ाने के लिए उन्हें चने के साथ कुछ चीजें मिलाकर खिलाना चाहिए. जिसका रिजल्ट बहुत अच्छा है और इससे बकरियों की ग्रोथ बहुत जल्दी होती है. तो आईए जानते हैं इस बारे में.
कैसे तैयार करें स्पेशल डाइट
सबसे पहले तो यह जान लें कि यहां बताए जाने वाला डाइट प्लान आपको 2 महीने से ज्यादा के बच्चों पर इस्तेमाल करना है.
बकरी के बच्चे लिए इस स्पेशल आहार को तैयार करने की बात करें तो 1 किलो चना लेना होगा और इसमें 1 किलो मक्का भी शामिल करना है.
इन दोनों अनाज को अच्छी तरह से छोटा कर लें. ताकि बकरी के बच्चों को चबाने में या उन्हें पचाने में दिक्कत ना आए.
इस स्पेशल डाइट में 1 किलो जौ और आधा किलो सोयाबीन की खल भी शामिल कर लें. इसके बाद इन सभी को अच्छी तरह से मिला लें.
फिर बात आती है इसे खिलाने की. आपको बता दें कि एक मुट्ठी सुबह एक मुट्ठी शाम में बकरी के बच्चे को खिलाना शुरू करें. कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपके सामने होगा.
निष्कर्ष
इस डाइट प्लान को आजमाने से बकरी के बच्चा मजबूत होगा. उसका वजन जल्दी बढ़ेगा और शरीर पर मांस भी चढ़ेगा. बकरी का बच्चा मोटा ताजा हो जाएगा और उसकी तमाम शारीरिक जरूरतें भी इससे पूरी हो जाएगी. बेचने पर अच्छा दाम मिलेगा.
Leave a comment