नई दिल्ली. कई बार पशुओं में फूल दिखाने की समस्या आ जाती है. इसमें यूट्रस से पशु का अंदरूनी पार्ट बाहर निकल आता है और जिससे इंफेक्शन होने का खतरा रहता है, जो पशु के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. ऐसे में पशुओं की जान भी जा सकती है. जबकि इसका असर उनकी सेहत पर भी पड़ता है. कई बार पशुपालक भाई गाभिन पशु को ज्यादा तूड़ी खिला देते हैं, इसके चलते उसका पेट काफी देर तक भरा होता है. ऐसे में पशु के पेट में मौजूद बच्चे पर दबाव पड़ता है. जब बच्चे पर दबाव पड़ता है तो और पशु को फूल दिखाने की समस्या हो जाती है.
अगर पशुपालक भाई पशु को ऐसा खाना खिलाएं जो आराम से हजम हो जाए और आसानी से मल द्वारा बाहर निकल जाए तो इससे बच्चों के ऊपर कभी भी प्रेशर नहीं पड़ता. जिससे फूल दिखाने की समस्या नहीं होती है. इस बात का पशुपालकों को खास ख्याल रखना चाहिए की सोने से पहले बहुत ज्यादा हार्ड राशन पशु को नहीं देना चाहिए.
इस तरह का मिनरल मिक्सचर दें
पशु की डिलीवरी से 15 20 दिन पहले जब उसे अलग कर लिया जाता है तो उस वक्त पशु को मिनरल सप्लीमेंट अच्छी क्वालिटी का देना चाहिए. जिसमें फास्फोरस हो.
क्योंकि फास्फोरस और कैल्शियम वाला मिनरल सप्लीमेंट देने से पशु की पाचन शक्ति अच्छी हो जाती है. वहीं पशु को पेशाब भी लाल होने जैसी समस्या नहीं होती है.
अक्सर फास्फोरस और कैल्शियम की कमी से पशु का पेशाब भी लाल हो जाता है. यह भी एक तरह की समस्या होती है. इसलिए कोशिश करें कि अच्छा मिनरल मिक्सर पशु को खिलाएं.
इससे ये भी फायदा होगा कि पशु की जेर आसानी से गिर जाएगी और जेर समय से गिर जाएगी तो इससे पशु कोई दिक्कत नहीं आएगी और दूध उत्पादन में भी भी बेहतर मिलेगा. पशु अपनी क्षमता के मुताबिक और सही वक्त से दूध का उत्पादन करने लगेगा.
यहां सफाई का रखें खास ख्याल
पशुपालक भाई इस बात का भी ध्यान रखें कि कि जब पशु की डिलीवरी हो जाए तो पीछे के पार्ट की सफाई करते रहें. क्योंकि डिलीवरी के बाद बच्चेदानी का मुंह खुला हुआ होता है.
ऐसे में उसे इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है. जिसमें जर्म्स जाने की संभावना बढ़ जाती है. जिससे बच्चेदानी में इंफेक्शन हो सकता है.
क्योंकि अक्सर इस तरह के मामले सामने आते हैं कि डिलीवरी के बाद पशु के बच्चेदानी में इंफेक्शन हो जाता है.
इसलिए पशु की जेर गिर जाए तो इस वक्त पशु का पीछे का पार्ट बिल्कुल साफ सुथरा रखना चाहिए. उस जगह को सुबह-शाम पानी से धोना चाहिए.
जिस जगह पर पशु को बांधा जाता है, उस जगह पर भी सफाई रखना चाहिए. ताकि पशु को इंफेक्शन होने खतरा कम रहे. एक बार इंफेक्शन हो गया तो इससे दूध की प्रोडक्शन काम हो जाएगा.
Leave a comment