Home लेटेस्ट न्यूज Bakrid: जानवर में ये कमी है तो नहीं हो सकती कुर्बानी, बकरीद से पहले जान लें ये जरूरी बात
लेटेस्ट न्यूज

Bakrid: जानवर में ये कमी है तो नहीं हो सकती कुर्बानी, बकरीद से पहले जान लें ये जरूरी बात

Bakrid, Eid-ul-Azha, Bakrid on 17th June, Sunnah of kurbaanee, kurbaanee of healthy animal
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली. बकरीद में महज आज से दो दिन बाकी है. ज्यादातर मुसलमानों ने बकरों को खरीद लिया है. जिनके यहां पर जगह नहीं हैं या और कोई परेशानी हैं वे आज-कल में बकरा, दुम्बा या भैंस को खरीदेंगे, मगर, आपको पता है कि अगर जानवर बीमार या कोई और कमी है तो कुर्बानी नहीं हो सकती. इसलिए आज हम आपको यही बताएंगे कि कैसे जानवर की कुर्बानी कर सकते हैं और कौनसे की नहीं. इन बातों को जानने के लिए खबर के आखिर तक बने रहिए. ये खबर आपको गलत जानवर की कुर्बानी करने से बचा सकती है… तो आइए जानते हैं कि किस जानवर की कुर्बानी करें और किससे बचें…

बकरीद में महज दो दिन बाकी हैं. मुस्लिमों की ईद-उल-अजहा की तैयारी आखिरी दौर में है. ज्यादातर लोगों ने जानवर खरीद लिए हैं और कुछ लोग खरीदने में जुटे हैं. ऐसे में बहुत से लोगों से कुछ गलतियां हो जाती हैं, जिससे उनके जानवर की कुर्बानी नहीं मानी जाती. अब वो कौनसे और कैसे जानवर हैं जिनकी कुर्बानी नहीं हो सकती. ऐसे में एक सवाल पैदा होता है कि इतने पैसों में जानवर खरीदकर लाएं और कुर्बानी भी न हो तो क्या करें. कौनसे जानवर की कुर्बानी करें, इस बारे में LiveStockAnimalNews.com आपको बता रहा है कि कुर्बानी के क्या नियम हैं, जिन्हें जानवर खरीदने से पहले जानना बेहद जरूरी है.

अगर ये कमी है जानर में तो नहीं हो सकती कुर्बानी
इस्लामिक पीस एंड फाउंडेशन के प्रेसीडेंट हाजी मोहम्मद इकबाल बताते हैं कि जुल हिज्जह का चांद दिख चुका है. अब 17 जून-2024 को ईद-उल-अजहा मनाई जाएगी. इसे लेकर मुस्लिमों की तैयारी आखिरी दौर में है.लोगों ने बकरे, दुम्बा, भैंस खरीद लिए हैं और कुछ खरीदने की तैयारी मे हैं. बकरे तो खरीद लिए लेकिन बहुत से लोगों को ये नहीं पता होता कि उनके अंदर कोई कमी तो नहीं, जिस वजह से आपके जानवर की कुर्बानी न पाए या मानी न जाए. इसलिए कुछ नियम बनाए हैं, जिन्हें याद रखना चाहिए.

इन जानवरों की कुर्बानी नहीं दी जा सकती
अगर जानवर बीमार तो कुर्बानी नहीं दी जा सकती.
आपके जानवर बकरे, दुम्बे और भैंस में भैंगापन न हो.
आपके जानवर बकरे, दुम्बे और भैंस का सींग टूटा न हो.
आपके जानवर बकरे, दुम्बे और भैंस का कान का ज्यादातर हिस्सा टूटा न हो.
जानवर बकरा, दुम्बा या भैंस का कान का कटा न हो.

नोट: हाजी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि अगर दिए गए प्वाइंट में से कोई भी आपके जानवर में हैं तो कुर्बानी नहीं दी जा सकती.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

diwali 2024
लेटेस्ट न्यूज

Diwali 2024: गोबर से नहीं बनाए गए हैं रिकॉर्ड के लिए जलाए जा रहे 28 लाख दिये, जानें वजह

स्थानीय प्रशासन दीपों और मूर्तियों की बिक्री के लिए बाजारों में जगह...