Home डेयरी Animal Fodder: बरसीम क्यों है पशुओं के लिए बेस्ट चारा, जानें यहां, बुवाई का सही तरीका भी पढ़ें
डेयरी

Animal Fodder: बरसीम क्यों है पशुओं के लिए बेस्ट चारा, जानें यहां, बुवाई का सही तरीका भी पढ़ें

चारे की फसल उगाने का एक खास समय होता है, जोकि अलग-अलग चारे के लिए अलग-अलग है.
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. बरसीम का हरा चारा अपने गुणों द्वारा दुधारू पशुओं के लिए बेहतरीन है और पशुपालकों के बीच काफी लोकप्रिय भी है. ये पशु पालकों के बीच मिल्क मल्टीप्लायर के नाम से जाना जाता है. उत्तरी पूर्वी क्षेत्र में मक्का या धान के बाद इसकी खेती होती है. बरसीम में औसतन 19-20 प्रतिशत प्रोटीन होता है. जिससे ये जानवरों की प्रोटीन की जरूरत को पूरा करता है और दुधारू पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करते हैं. ये चारा फसल दोमट तथा भारी दोमट मिट्टी अधिक उपयुक्त है. बरसीम की खेती के लिए अम्लीय मिट्टी उपयुक्त नहीं होती है.

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के मुताबिक खरीफ की फसल के बाद पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से फिर 2-3 बार हैरो चलाकर मिट्टी भुरभुरी कर लेना चाहिए. बुवाई के लिए खेत को लगभग 4×5 मीटर की क्यारियों में बांट लें.

बुवाई का तरीका यहां पढ़ें
बुवाई 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक करना ठीक रहता है. देर से बोने पर कटाई की संख्या कम और चारे की उपज प्रभावित होती है.

तैयार क्यारियों में 5 सेमी गहरा पानी भरकर उसके ऊपर बीज छिड़क देते हैं। बुवाई के 24 घंटे बाद क्यारी से जल निकास कर देना चाहिए.

जहां धान काटने में देर हो वहां बरसीम की उटेरा खेती करना उचित है. इसमें धान काटने से 10-15 दिन पहले ही बरसीम की बुवाई खड़ी फसल में छिड़काव विधि से करते हैं.

प्रति हेक्टेयर 25-30 किलो ग्राम बीज बोते हैं. पहली कटाई में चारे की अधिक उपज लेने के लिए 1 किलो ग्राम प्रति हैक्टेयर चारा सरसों का बीज बरसीम में मिलाकर बोना चाहिए.

यदि बरसीम के किसी खेत में पहली बार बुवाई की जा रही है तो प्रति 10 किलो ग्राम बीज को 250 ग्राम की दर से बरसीम कल्चर से उपचारित कर लें.

कल्चर न मिलने पर पिछले वर्ष के बरसीम बोई गई खेत की 50 किलो ग्राम नम भुरभुरी मिट्टी मिला लेते हैं.

20 किलो ग्राम नाइट्रोजन, 80 किलो ग्राम फोस्फोरस और 40 किलो ग्राम पोटाश प्रति हैक्टेयर की दर से बोते समय खेत में छिड़क कर मिट्टी में अच्छी तरह मिला दें.

पहली सिंचाई बीज अंकुरण के तुरंत बाद करनी चाहिए. बाद में प्रत्येक सप्ताह के अंतर पर 2-3 बार सिंचाई करनी चाहिए.

इसके पश्चात फरवरी के अंत तक बीस दिन के अंतर पर सिंचाई करें और मार्च से मई तक 10 दिन के अंतर पर सिंचाई करना आवश्यक होता है.

आमतौर पर प्रत्येक कटाई के बाद सिंचाई अवश्य की जानी चाहिए. एक बार में लगभग 5 सेंटीमीटर से ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए.

कुल 4-5 कटाई करते हैं. कटाई जमीन से 5-6 सेमी. ऊपर से करनी चाहिए.

पहली कटाई बोने के 45 दिन बाद दिसम्बर और जनवरी में, 30-35 दिनों के अंतर पर फरवरी से 20-25 दिनों के अंतर पर

प्रति हेक्टेयर 60-70 टन हरा चारा प्राप्त होता है. 2-3 कटाई के बाद बीज 2-3 किंटल प्रति हेक्टेयर एवं 40-50 टन प्रति हेक्टेयर हरा चारा मिलता है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Animal Husbandry: Farmers will be able to buy vaccines made from the semen of M-29 buffalo clone, buffalo will give 29 liters of milk at one go.
डेयरी

Dairy: पशुओं के लिए करें मकचरी की बुवाई, यहां पढ़ें इसकी खासियत

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के मुताबिक मकचरी के लिए खेत तैयार...

अगर आप चारा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उसे कुछ चरणों में शुरू कर सकते हैं.
डेयरी

Dairy Animal Fodder: बाजरा की कैसी की जाती है बुवाई, कितना मिलता है उत्पादन, जानें यहां

बाजरा तथा लोबिया 2:1 के अनुपात (दो लाइन बाजरा तथा एक लाइन...

milk production in india
डेयरी

Animal News: ज्यादा दूध उत्पादन और बेहतर सेहत के लिए पशुओं की जरूरतों के बारे में पढ़ें यहां

एक्सपर्ट कहते हैं कि दुधारू पशुओं में अम्ल घुलनशील राख की मात्रा...