नई दिल्ली. पशुओं को उनकी दूध देने की क्षमता के मुताबिक फीड देना चाहिए. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि पशु जितना दिनभर दूध देते हैं, अगर उन्हें उनकी जरूरत के मुताबिक दाना पानी नहीं मिलता तो इससे उनकी सेहत पर खराब असर पड़ता है. वहीं इस कमी के कारण पशु बीमार भी पड़ सकते हैं. जबकि इससे बहुत तेजी के साथ दूध उत्पादन में कमी भी आती है. इसलिए जरूरी है कि पशुओं को फीड देते वक्त इस बात की जरूर जानकारी कर लें कि दूध उत्पादन के हिसाब से उन्हें कितना फीड दिया जाना चाहिए. आप चाहें तो एनिमल एक्सपर्ट से बात करके भी इसकी जानकारी कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम आपको ये बताएंगे कि अगर आपकी भैंस सुबह में 6 लीटर और शाम में 6 लीटर यानी दिन भर में 12 लीटर दूध देती है तो उसे आपको कितना फीड खिलाना है, जबकि हर पशुपालक को ये पता होना बेहद ही जरूरी है. मान लीजिये कि आपकी भैंस दिनभर में 12 लीटर दूध देती है तो उसका फीड फॉर्मूला अलग होगा और दस लीटर देती है तो उसका फीड फॉर्मूला अलग होगा. हम यहां आपको 12 लीटर दूध देने वाली भैंस का फीड फॉर्मूला बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि 12 लीटर दूध देने वाली भैंस को कितना फीड खिलाना चाहिए जो उसकी तमाम जरूरतों को पूरा कर दे.
पशुओं के लिए तीन चीजें हैं जरूरी
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि पशुओं के लिए तीन चीज सबसे जरूरी होती है. सूखा चारा, हरा चारा और फीड यानी की बांटा. इन तीनों चीजों को पशुओं के आहार में मिलाना बेहद ही जरूरी काम होता है. अगर 12 लीटर दूध दिन भर में भैंस दे रही है तो उसे 6 किलो फीड खिलाना चाहिए. आप फीड में 2 किलो सरसों या कपास खली, 3 किलो गेहूं, जौ मक्के का दलिया, एक किलो चना चूरी खिला सकते हैं. जबकि आप 10 किलो सूखा चारा, 20 किलो हरा चारा भी दे सकते हैं. इससे पशुओं को जरूरी खुराक मिल जाएगी.
दो पार्ट में खिलायें
एक्सपर्ट के मुताबिक इस बात का भी जरूर ध्यान रखें कि दिन में 100 ग्राम कैल्शियम, 100 ग्राम मिनरल मिक्सचर, सरसों का तेल और गुड़ नियमित रूप से फीड में दिया जाना चाहिए. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि आपके ऊपर बताई गई फीड का इस्तेमाल कुछ इस तरह से करना है कि इसमें से आपको दो पार्ट कर लेना है. जिसे आधा सुबह और आधा शाम को देना है. पशुओं के लिए दिन में जुगाली करने का समय देने का देना भी बेहद जरूरी है. ऐसे पशुओ को राहत मिलती है.
Leave a comment