Home मछली पालन Cold Water Fish: ठंडे पानी की मछलियों में होती हैं ये खास चीजें, इंसानों की सेहत पर पड़ता है अच्छा असर
मछली पालन

Cold Water Fish: ठंडे पानी की मछलियों में होती हैं ये खास चीजें, इंसानों की सेहत पर पड़ता है अच्छा असर

रंगीन मछलियां घर हो या आफिस दोनों जगहों को और सुंदर बनाती हैं.
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के एक्सपर्ट की मानें तो कोल्ड वाटर फिश में कई मिनरल्स होते हैं, जो इंसानों के लिए बेहद ही जरूरी होते हैं. इसको खाने से इंसानों की सेहत अच्छी रहती है. ठंडे पानी में पलने वाली मछलियों में कैल्शियम होता है, जो बच्चों के लिए बेहद ही जरूरी है. वहीं इसमें मैग्नीशियम और सोडियम भी होता है. इन सभी चीजों का इंसानी शरीर में रोल होता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि ठंडे पानी में पलने वाली मछलियों में पाए जाने वाले इन तत्वों की वजह से इसे खाने से फायदा मिलता है. इसलिए न्यूट्रीशियन एक्सपर्ट मछली केे सेवन की सलाह देते हैं.

ठंड पानी की मछलियों में कैल्शियम, फास्फोरस, सोडियम, पोटेशियम, सल्फर, क्लोरीन, मैग्नीशियम और लोहा होता है. जबकि कॉपर, आयोडीन, मैंगनीज, कोबाल्ट, जस्ता,फ्लोरीन, सेलेनियम कम मात्रा में पाए जाते हैं. जबकि कैडमियम, बोरॉन, आर्सेनिक, एल्यूमीनियम, सीसा, निकल विभिन्न समूहों में ट्रेस मात्रा यानि बहुत कम मात्रा में पाया जाता है.

कैल्शियम की कमी से नहीं होती है ग्रोथ
कैल्शियम से हड्डियों का संतुलन बना रहता है. बच्चों में हड्डी और दांतों को बनाने के लिए कैल्शियम बहुत ही जरूरी होता है. अगर कैल्शियम की कमी हो जाती है तो इससे बच्चों की हड्डियों और दांतों का विकास प्रभावित होता है. जबकि बच्चे का विकास धीमा होता है. दांत कमजोर हो सकते हैं. हालांकि ठंडे पानी की मछली में कैल्शियम होता है. इसके सेवन से बच्चों को फायदा मिल सकता है.

शरीर के लिए होती है सोडियम की जरूरत
हमारे शरीर में सोडियम पानी को बनाए रखता है. शरीर को ठीक से काम करने के लिए सोडियम की जरूरत होती है. ये ब्लड प्रेशर और खून की मात्रा को कंट्रोल करने में काम आता है. एक हैल्दी व्यक्ति को औसतन 1500 मिलीग्राम सोडियम की जरूरत होती है. ठंडे पानी की मछली से इसकी पूर्ति की जा सकती है. वहीं पोटेशियम एसिड बेस बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है. वहीं आयरन हीमोग्लोबिन का एक महत्वपूर्ण घटक है जो ऑक्सीजन को विभिन्न टिश्यू तक पहुंचाता है.

फिश में होता है मैग्नीशियम
आम तौर पर ब्लड सीरम में 2 से 3 मिलीग्राम प्रतिशत होता है. मैग्नीशियम रासायनिक प्रोसेस को तेज बनाने के रूप में काम करता है. यह सोडियम, पोटेशियम और कैल्शियम के साथ मिलकर तरल पदार्थ को बनाए रखता है. संतुलन और सह-कार्बोक्सिलेज जैसे कुछ एंजाइमों में पाया जाता है. मैग्नीशियम विभिन्न उम्र के लोगों के लिए जरूरी होता है. शिशुओं और बच्चों को 100-150 मिलीग्राम प्रति दिन जरूरत पड़ती है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

how to treat a fish ulcer
मछली पालन

Fish: मछली बीज का ज्यादा उत्पादन लेने के लिए पढ़ें एक्सपर्ट की ये सलाह

मत्स्य बीज पक्षेत्र सुनारू फतुहा पटना के सहायक मत्स्य निदेशक डॉ. टुनटुन...