नई दिल्ली. गायों की नस्ल सुधार के मकसद से एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट किया जाता है. इस प्रक्रिया में एक उच्च गुणवत्ता वाली गाय से भ्रूण को एकत्र किया जाता है, या इन विट्रो में विकसित किया जाता है. इन भ्रूणों को एक प्राप्तकर्ता गाय के गर्भाशय में स्थानांतरित कर दिया जाता है, जो कि पहले से ही तैयार होती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि यदि भ्रूण सही गाय के गर्भाशय में स्थापित हो जाता है, तो फिर उच्च क्वालिटी का बछड़ा मिलता है. बता दें कि मध्य प्रदेश के दमोह जिले एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट किया गया और नौ गायों में ये काम बेहद ही सफलता के हुआ.
इस दौरान मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने कहा कि एक घर में पांच गाय तैयार कर दें तो उनसे बछिया तैयार करके उनके जीवन में बदलाव आ ही जाएगा और यह हम मिशन मोड पर चलाएंगे. यहां के डॉक्टर को कोई भी चीज की कमी नहीं होने देंगे जो मांगेंगे वह किया जायेगा लेकिन परंतु लक्ष्य लेकर हमें इस गांव में 10, 20 या इस ब्लाक में 500 करना है तो पूरे जिले का लक्ष्य देना होगा.
हर सुविधा कराएंगे उपलब्ध
पशुपालन राज्यमंत्री ने आगे कहा कि जिले में कोई बड़ा कैंप लगाएंत्र जिससे यूनिवर्सिटी के लोग भी आएं. यहीं आपरेशन करें जो मशीने चाहिए होगी वह उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन यहां कुछ अलग माडल खड़ा करके दिखाएं कि पशुपालन एक ऐसा माडल है जिससे किसान के जीवन में बदलाव हम ला सकते हैं. नरसिंहगढ़ में पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अंतर्गत जिला स्तरीय पशु उपचार शिविर, कार्यशाला एवं गोवत्स प्रदर्शनी के कार्यक्रम में व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे, गौरव पटेल, संगीता श्रीधर, नर्मदा सिंह एकता, खरगराम पटैल, कपिल शुक्ला, एसडीएम निकेत चौरसिया, उपसंचालक पशुचिकित्सा डा. संजय पांडे सहित बड़ी संख्या में पशुपालक और किसान मौजूद रहे.
गौशाला खोलने का किया ऐलान
मंत्री ने कहा कि हम यहां पर गौशाला बनाने जा रहे है जिसमें कोशिश करेंगे की पूरी 10 हजार गोवंश रखें लेकिन यदि पूरे 10 हजार गोवंश नहीं भी रख पाए तो पांच से सात हजार गौवंश रखकर इस साल गौशाला को शुरू किया जायेगा. यह इतनी अच्छी जगह है कि वहां आप सभी लोग पिकनिक मनाने और बच्चों के जन्मदिन मनाने जाएंगे. जिले की कुछ हिस्से में ओलावृष्टि हुई है. कल रात को ही कलेक्टर से बात की है उन्होंने बताया है की सारी जगह पर अधिकारियों को भेज दिया है और सुबह से सर्वे करने के लिए भी अधिकारी निकल गए हैं. इस मेले को लगाकर एक संदेश देना चाहता हूं सेक्स सॉटेंड सीमेन और बछिया जो यहां बुलाई गई है वह इसलिए कि लोग यह देखें और देखकर के उसका अनुसरण करें.
Leave a comment