नई दिल्ली. कोराना के बाद से हर कोई अपनी सेहत का ख्याल रख रहा है. अच्छी हैल्थ के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है. जिसके चलते अच्छे खान-पान पर जोर है. प्रोटीन की मांग बढ़ रही है. ऐसे में सोयाबीन के बाय प्रोडक्ट के बिजनेस में बड़े मौके हैं. सोयाबीन से टोफू (पनीर), सोया मिल्क और कई अन्य प्रोडक्ट बनाने का कारोबार इसमें शामिल है. जिससे अच्छी कमाई की जा सकती है. शुरुआत में रोजाना 1 क्विंटल सोयाबीन का इस्तेमाल करके कोई भी यह बिजनेस शुरू किया सकता है.
बता दें कि इसमें से आधे सोयाबीन से सोया मिल्क और आधे से टोफू बनाकर बेचा जा सकता है. यह तरीका आपको हर महीने 2.5 लाख रुपए से ज्यादा मुनाफा दिला सकता है.
कितनी होगी कमाई, यहां पढ़ें
रोजाना 60 किलो टोफू, 300 लीटर सोया मिल्क, 70 किलो खली बेचकर हर माह 6.82 लाख रुपए कमाई की जा सकती है.
महीने की कमाई में से करीब 4 लाख रुपए खर्च काटकर हर महीने 2.82 लाख रुपए अनमुमानित मुनाफा कमा सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि ये आकलन रोजाना 100 किलो सोयाबीन की प्रोसेसिंग के हिसाब से है. टैक्स काटने के बाद अंतिम मुनाफा कम रह सकता है.
बिजनेस की क्या है अहम बातें, जानें
आप टोफू, सोया मिल्क, सोया दही, सोया क्रीम, सोया बरी आदि बना सकते हैं
शहरी रिहायशी इलाके, स्कूल/कॉलेज मेस, जिम हेल्थ क्लब, सुपरमार्केट ऑर्गेनिक स्टोर में इसकी बिक्री की जा सकती है.
8-11 लाख रुपए शुरुआती निवेश से इस बिजनेस को शुरू करें.
पीएम सृजन कार्यक्रम, एमएसएमई लोन, नाबार्ड, को-ऑपरेटिव लोन के तौर पर फाइनेंस विकल्प भी मौजूद है.
काम के लिए करीब 100 वर्गमीटर लाइसेंस, अनुमतियांः फूड लाइसेंस के साथ जीएसटी, गुमाश्ता, उद्यम, एमएसएमई रजिस्ट्रेशन और प्रदूषण नियंत्रण एनओसी चाहिए होगी.
निष्कर्ष
इस काम को शुरू करने से आप कमाई कर सकते हैं. ये एक बेहतरीन बिजनेस है और आपको मालामाल बना देगा. क्योंकि ये काम लोगों की सेहत से जुड़ा है तो इसकी डिमांड भी बनी रहेगी.
Leave a comment