नई दिल्ली. पशुपालन करने वाले किसान भाई अक्सर यह सवाल करते हैं कि वो अपने पशुओं को कितना फीड दिन जो उनकी तमाम जरूरत को पूरा कर दें. एनिमल एक्सपर्ट का इस पर कहना है कि पशुओं को उनकी जरूरत के मुताबिक फीड देना चाहिए और ये चीज उनके दूध उत्पादन से तय की जानी चाहिए. अगर पशु 15 लीटर दूध का उत्पादन कर रहा है तो उसे कुछ ज्यादा मात्रा में फीड दी जाएगी. जबकि 10 या 12 लीटर दूध का उत्पादन कर रहा है तो उसे अलग क्वांटिटी में फीड दी जाएगी. जिससे पशु की तमाम जरूरतें पूरी होंगी और वह अपनी क्षमता के मुताबिक दूध का उत्पादन करेगा.
अगर आप भी पशुपालक हैं और डेयरी फार्मिंग का काम कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि हम यहां बताने जा रहे हैं कि 15 लीटर दूध देने पशु को कितना फीड दिया जाना चाहिए और 10 से 12 लीटर दूध देने वाले पशुओं कितना फीड देना सही होता है. वहीं बछड़ियों को भी फीड देने की जरूरत होती है. क्योंकि उनका शरीरिक विकास करना होता है. इसलिए उन्हें फीड दिया जाता है. तो आइए जानते हैं कि बछड़े-बछड़ी को कितना फीड दें कि उनके शरीर की तमाम रूरतें पूरी हो जाए.
दूध उत्पादन भी बढ़ेगा और तंदुरुस्त रहेगा पशु
सबसे पहले तो यह जान लें कि फीड में क्या-क्या दिया जा जाना अच्छा होता है. फीड में मक्का, सरसों, गेहूं, बाजराा और सोयाबीन को मिलना चाहिए. इन सब चीजों को मिलाकर अच्छी तरह से पीस लेना बेहतर होता है. इसके बाद इस मिश्रण को एक जगह पर स्टोर कर लें. जब अगर आपका पशु 15 लीटर दूध का उत्पादन कर रहा है तो बिनौले को पीसकर उसमें दो किलो सुबह और दो किलो शाम में इस फीड को देना चाहिए. जिससे पशु का दूध उत्पादन भी बढ़ेगा और वह तंदुरुस्त भी रहेगा.
बछड़ियों को कितना दें फीड
वहीं आपका पशु 10 से 12 लीटर दूध दे रहा है तो इस फीड की मात्रा में 500 ग्राम कम कर दें. यानि डेढ़ किलो सुबह, डेढ़ किलो शाम में बिनौले में मिलाकर फीड को पशु के आगे रख दें. पशु अच्छी तरह से खा लेगा. अगर बछड़ा या मछली है तो उन्हें एक किलो की मात्रा में यह फीड दिया जाना चाहिए. क्योंकि उन्हें भी जरूरी पोषक तत्वों की जरूरत होती है. जबकि यही बछड़ी आगे चलकर दुधारू पशु के तौर पर आपको फायदा कराएगी. इसलिए उन्हें भी तंदुरुस्त रखने के लिए इस तरह फीड दी जानी चाहिए.
Leave a comment