नई दिल्ली. दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालक कोशिश करते रहत हैं. फिर भी पशु का दूध उत्पादन नहीं बढ़ता है. ऐसे में डेयरी फार्मिंग में पशुपालकों को नुकसान होने लगता है. क्योंकि डेयरी फार्मिंग का पूरा फायदा पशु के दूध उत्पादन पर ही टिका होता है. पशु जितना ज्यादा दूध का उत्पादन करता है. पशुपालकों को उतना ज्यादा फायदा होता है. ऐसे कई तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल करके पशु का दूध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है. इसका जानना पशुपालकों के लिए बेहद ही जरूरी है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तरीके के बारे में बताएंगे.
अगर आप चाहते हैं कि आपका पशु ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करे और आप नहीं जानते हैं कि यह कैसे होगा तो यहां हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देने से पशु का दूध उत्पादन भी बढ़ेगा और इसके साथ ही पशुओं कई और तरह का भी फायदा होगा, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि यह देसी दवा कैसे बनेगी, इसकी जानकारी आप कर लें. तो आइए इस बारे में यहां जानते हैं.
इस तरह तैयार करें खास दवा
बता दें कि डिलीवरी के बाद अगर आप पशु को गुलकंद खिलाते हैं तो इससे पशुओं का दूध उत्पादन तेजी के साथ बढ़ता है. गुलकंद का नाम सुनते ही आप समझ ही गए होंगे कि यह गुलाब से जुड़ी हुई कोई चीज है. यानी इसको बनाने में आपको गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल करना होगा. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि गुलकंद कैसे बनाएं तो इस खबर को पूरा पढ़ते रहें. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में आपके शहद चीनी और गुलाब की पत्तियों को लेना होगा और इससे अच्छी तरह से मिलाना होगा. इसको मिलाने के लिए आप यह कर सकते हैं कि तीनों चीजों को एक बर्तन में मिला दें और फिर उनका हाथ से मैश कर दें. जब तीनों चीज आपस में पूरी तरह से मिक्स हो जाए तो गुलकंद तैयार हो जाएगा.
पशु को ये भी फायदा होगा
इस मिश्रण को खिलाने से डिलीवरी के बाद बची हुई गंदगी का अच्छे से छंटाव भी होता है. वहीं पशु का दूध भी तेजी से बढ़ता है. अगर पशु कम दूध का उत्पादन कर रहा है तो ज्यादा दूध का उत्पादन करने लगेगा. इसमें विटामिन सी और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं जो पशु के दूध उत्पादन को बढ़ाने में मदद करते हैं. वहीं इससे पशु की स्किन भी चमकदार होती है. जिससे पशु देखने में अच्छा लगता है और आप जब इसे बेचने जाते हैं तो इसका अच्छा दाम मिलता है. गुलकंद पशु के पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है. जिससे डिलीवरी के बाद पेट की समस्याओं से राहत मिलती है. वही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी गुलकंद कारगर साबित होता है. इससे पशु जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं.
Leave a comment