नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग की जाए तो इससे अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है और किसान इस काम को करके अपनी आमदनी भी बढ़ा सकते हैं. यही वजह है कि सरकार भी डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने का काम कर रही है. तो आप सरकार से मदद लेकर भी इस काम को शुरू कर सकते हैं और पशुओं को पालकर दूध बेचकर कमाई कर सकते हैं. अगर आप डेयरी फार्मिंग का काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि इसमें आपको कितना खर्च करना होगा और कितना मुनाफा मिलेगा, क्योंकि इन दोनों का अंदाजा लगाए बिना कोई भी इस काम को करना नहीं चाहेगा.
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आप एक पशु से डेयरी फार्मिंग का काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको कितनी कमाई होगी. इसमें कितना खर्च करना होगा और किस-किस मद में कितना खर्च आएगा. इन सब चीज की जानकारी हम इस आर्टिकल में आपको देने जा रहे हैं. यदि आप जानना चाहते हैं कि डेयरी फार्मिंग में कितनी कमाई होती है तो इस आर्टिकल को पूरा और गौर से जरूर पढ़ें. इससे आपको डेयरी फार्मिंग के काम का अनुभव हो जाएगा और आप इसे बेहतर बिजनेस के तौर पर कर सकते हैं.
हर दिन मिलेगा 200 लीटर दूध
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि शुरुआत में एक दो पशु से ही डेयरी फार्मिंग का काम शुरू करना चाहिए. इससे आपको नुकसान नहीं होता है जबकि इस काम करने का आइडिया हो जाएगा और इसमें कितना फायदा और नुकसान होता है, इसका भी अंदाजा लग जाएगा. वहीं जब आपको इसमें फायदा होने लगे तो आप और पशुओं की संख्या बढ़ा सकते हैं. जैसे-जैसे पशुओं की संख्या बढ़ेगी कमाई ज्यादा होने लगेगी. आपको बता दें कि एक गाय दिन भर में 20 लीटर दूध देती है तो 10 गाय 200 लीटर दूध का उत्पादन करेगी. इससे महीने में एक लाख रुपए से ज्यादा की कमाई की जा सकती है.
इतना होगा खर्च, इतना मुनाफा
अब बात करते हैं कि कैसे कमाई होगी. मान लें कि एक लीटर दूध की कीमत 37 रुपए है तो तो 10 गायों से उत्पादित एक 1 दिन के दूध की कमाई 7400 रुपए हो जाएगी. वहीं महीने की कमाई 2 लाख 22 हजार रुपए होगी. इसमें से डॉक्टर और दवाई का खर्च 8 हजार रुपए होगा. वहीं अन्य खर्च जिसमें चारा आदि पर खर्च करना होता है, सभी को जोड़ दिया जाए तो 1 लाख 19 हजार रुपए इसे मान लें. वहीं बचत निकाला जाए तो कुल 1 लाख 3 हजार रुपए की बचत होगी. यानी आप डेयरी फार्मिंग के इस काम से 1 महीने में एक लाख रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमा सकेंगे.
Leave a comment