नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग में अगर पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करने लगे तो इससे डेयरी फार्मिंग में पशुपालकों को फायदा होने लगता है. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि, अक्सर ऐसा नहीं होता है. पशुपालक पशुओं को तमाम जरूरी चीजें खिलाते हैं, उसके बावजूद उनका दूध उत्पादन कम ही रहता है. क्योंकि पशु अपनी क्षमता के मुताबिक दूध का उत्पादन कम करते हैं. अगर दूध का उत्पादन सही रहता है तो उसमें फैट की मात्रा कम रहती है. इसलिए भी दूध रेट कम मिलता है. ऐसे में पशुओं को कुछ अतिरिक्त देने की जरूरत होती है. जिससे दूध का उत्पादन सही रहे.
एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक पशुपालकों को उस पशुपालक से जरूर टिप्स लेना चाहिए, जिनके पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करते हैं. वहीं एक्सपर्ट से भी राय लेनी चाहिए कि पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए क्या उपाय किए जाएं. अगर आप भी पशुपालक हैं तो यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे पशु का दूध उत्पादन बढ़ेगा. न सिर्फ दूध उत्पादन बढ़ेगा बल्कि इस फार्मूले का दो और फायदा भी है. तो आइए जानते हैं कि क्या है वो फार्मूला.
समय से जरूर करें पशुओं की डीवार्मिंग
अक्सर पशुपालक भाइयों से यह गलती हो जाती है कि वो पशुओं की डीवार्मिंग नहीं कराते हैं. जबकि पशुओं की डीवार्मिंग जरूर कराना चाहिए. अगर उनकी डीवार्मिंग नहीं होती है तो उनके पेट में कीड़े आ जाते हैं और इससे उन्हें जो भी खुराक खिलाई जाती है, आधी तो कीड़े ही खा लेते हैं. इससे पशुओं का दूध उत्पादन कम होता है. इसलिए जरूरी है कि पशुओं की डीवार्मिंग समय पर कराई जाए. वहीं फार्मूला तैयार करने के लिए आपको 100 ग्राम गुड़ और 20 ग्राम नमक की जरूरत पड़ेगी. नमक आप काला या घरों में इस्तेमाल होने वाला सफेद नकम भी ले सकते हैं, लेकिन काला नमक ज्यादा बेहतर माना जाता है.
ऐसे तैयार करें स्पेशल मिश्रण
अब बात आती है कि इस फार्मूले को कैसे पशुओं पर इस्तेमाल किया जाए तो जान लें कि इन दोनों चीजों को मिक्स कर लें. इसके बाद आप जो भी दलिया या दूसरी चीजें पशुओं को खिलाते हैं. उसमें नमक और गुड़ का मिश्रण उसके अंदर मिला दें. इससे पशु जो कुछ भी खाएगा तो उसे आसानी से लगेगा. वहीं शाम के समय पशुओं को जो भी दलिया वगैरह देते हैं, उसमें 50 ग्राम सौंफ मिलाकर पशुओं को खिला दें. इसके अलावा 100 एमएल कैल्शियम की जरूरत भी पड़ेगी. वह भी शाम के समय पशुओं को जरूर दें. इस फार्मूले न सिर्फ उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि उनके दूध में फैट भी बढ़ेगा. वहीं पशु के वजन में भी इजाफा हो जाएगा.
Leave a comment