Home पशुपालन Animal News: भूस्खलन से कई जगह पशुओं के फार्म हुए क्षतिग्रस्त, टीम इस तरह कर रही है मदद
पशुपालन

Animal News: भूस्खलन से कई जगह पशुओं के फार्म हुए क्षतिग्रस्त, टीम इस तरह कर रही है मदद

भूस्खलन के बाद पशुपालकों की मदद करती टीम.

नई दिल्ली. इन दिनों भारत में कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. वहीं उत्तराखंड में भी भारी बारिश हो रही है और भूस्खलन भी हो रहा है. इससे पशुओं की मौत भी हो रही है. वहीं पशुओं की हिफाजत करने के लिए पशुपालन विभाग की टीम और अन्य विभाग की टीम पशुपालकों की मदद कर रही है. बारिश की वजह से एक घटना हुई और गत एक सितंबर रात्रि को जनपद बागेश्वर में भतरौला निवासी गणेश राम पुत्र स्वर्गीय बची राम का पशु बाड़ा ढह जाने से 2 बकरियों के मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाड़े में 6 बकरियां मौजूद थी जिसमें से 4 को परिजनों द्वारा सुरक्षित निकाला गया.

मलबे के अंदर दभी हुई 2 बकरियों को फायर की टीम द्वारा निकाला गया, पशुपालन विभाग के पशुधन प्रसार अधिकारियों रवि पटवाल तथा प्रताप टाकुली द्वारा डॉ. गौरव कोहली के निर्देशानुसार घटना स्थल पर जा कर घायल बकरियों का प्राथमिक उपचार किया गया.

कहां-कहां की गई मदद
वहीं इससे पहले 30 अगस्त को रात को भारी वर्षा के कारण भूस्खलन घटना घटित हुई, जिसके कारण जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम चिलौंड में सरला देवी की गौशाला ढह गई. गांव तक पहुंचने के सभी मार्ग एवं सड़कें क्षतिग्रस्त हो गये.

सूचना प्राप्त होते ही अत्यंत दुर्गम परिस्थितियों में डॉ. प्रमोद भूटानी पशुचिकित्साधिकारी,ऊखीमठ, डॉ बब्लू कुमार. पशु चिकित्साधिकारी, गुप्तकाशी, पशुधन प्रसार अधिकारी विक्रम असवाल, पशुधन प्रसार अधिकारी योगेन्द्र कोटवाल और पशुपालन विभाग की टीम द्वारा पहाड़ी मार्ग में पैदल ट्रैकिंग कर चिलौंड में पहुंच कर ग्राम वासियों एवं DDRF के सहयोग से मृत पशुओं को मलबे से बाहर निकाला गया.

इसी दिन चमोली के ग्राम गिर्सा, जिलासू में भूस्खलन की सूचना प्राप्त होते ही डॉ. असीम देब (मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, चमोली) अपनी टीम जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी सम्मिलित थे, के साथ त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंचे.

यहां भूस्खलन की घटना में कुल तीन गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुईं. घटनास्थल पर दो मवेशी एवं एक श्वान घायल अवस्था में पाए गए, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया.

यहां पशु अधिकारी द्वारा सभी को 24×7 सतर्क रहने व किसी भी ऐसी स्थिति के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए गए. बता दें कि सभी जिले में पशुपालन विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पशुपालन

Pashu Mela: पशुपालन, डेयरी, पोल्ट्री और मीट कैटेगरी में इन्हें मिला मुख्यमंत्री पुरस्कार, यहां पढ़ें इनकी उपब्धियां

तमाम कैटेगरी के पशुपालकों को प्रेरित करने के लिए, विश्वविद्यालय विभिन्न पशुपालन...

cirg sonpari
पशुपालन

Goat Farming: घर के आंगन में पालिए, कुछ भी खिलाइए और कमाइए इस बकरी से मोटा मुनाफा

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के एक्सपर्ट का कहना है कि...

पशुपालन

Pashu Mela: GADVASU में आज से पशु मेला, पशुपालन, मछली पालन से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी, ये होगा खास

पशुपालन मेला उन छात्रों के लिए भी विशेष रूप से उपयोगी होगा...

पशुपालन

GADVASU: पशुपालन की बारकियां सिखाई, दूध-मांस और अंडे से जुड़े हर एक फायदे के बारे में बताया

पंजाब के विभिन्न जिलों से कुल 16 प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण में...