Home पशुपालन Animal News: मोबाइल वेटरनरी यूनिट का रिस्पान्स टाइम होगा कम, जल्दी मिलेगा पशुओं को इलाज
पशुपालन

Animal News: मोबाइल वेटरनरी यूनिट का रिस्पान्स टाइम होगा कम, जल्दी मिलेगा पशुओं को इलाज

जानवरों का इलाज करती पशु चिकित्सकों की टीम.

नई दिल्ली.पशुपालन को लेकर दी जा रही सरकारी मदद को और बेहतर ढंग से दिए जाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. सरकार की तरफ से मोबाइल वेटरनरी यूनिट (एमवीयू) की सेवा भी पशुपालकों के लिए शुरू की गई है. जिसके तहत पशुओं का इलाज पशुपालकों के घर पर ही किया जाता है. इससे दूर—दराज में मौजूद पशुपालकों को पशुओं को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय नहीं आना पड़ता है. अब इसको लेकर एक और अपडेट है. उत्तराखंड सरकार इसके रिस्पन्स टाइम को कम करने का प्रयास कर रही है. ताकि समय अंदर ही पशुओं का बेहतर इलाज किया जा सके.

इसको लेकर 23 मई 2025 को डॉ. नीरज सिंघल, निदेशक, पशुपालन विभाग, उत्तराखंड की अध्यक्षता में मोबाइल वेटरनरी यूनिट 1962 की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में पशुपालन निदेशालय से संयुक्त निदेशक/उपनिदेशक, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी/ पशु चिकित्सा अधिकारी एवं MVU सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

दूर के पशुपालकों को पहुंचाया जाए फायदा
बैठक में निदेशक पशुपालन डॉ. नीरज सिंघल द्वारा निर्देशित किया गया कि पशुपालक द्वारा कॉल किए जाने और पशुपालक के द्वार पर सेवा देने के बीच के अंतराल (रिस्पांस टाइम) को और कम किया जाए. मोबाइल वेटरनरी यूनिट (एमवीयू) का अधिक से अधिक सदुपयोग सुनिश्चित करते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में इस सुविधा से पशुपालकों को लाभान्वित किया जाए. सभी निदेशालय स्तर के अधिकारी प्रत्येक सप्ताह उनको आवंटित जनपदों में मोबाइल वेटरनरी यूनिट की समीक्षा निगरानी सुनिश्चित करें. साथ ही मोबाइल वेटरनरी यूनिट से दी जा रही चिकित्सा में गुणवत्ता एवं दवाओं का विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए गए. बैठक में डॉ. सतीश जोशी, संयुक्त निदेशक डॉ सुनील कुमार बिंजोला, संयुक्त निदेशक, डॉ अशोक कुमार, डॉ. हरेंद्र शर्मा, डॉ. उर्वशी, डॉ. दिनेश सेमवाल आदि मौजूद रहे.

खच्चरों को किया गया इलाज
वहीं दूसरी ओर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ के निर्देश पर राजकीय पशु चिकित्सालय बलुवाकोट के क्षेत्रांतर्गत पय्या पौड़ी गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन ब्रुक्स इंडिया के साथ मिलकर किया गया. जिसमें 40 से अधिक खच्चरों का इलाज किया गया. पशुओं को दवा वितरित की गई एवं LSD FMD व अन्य बीमारियों तथा उनसे बचने के लिए किए जा रहे टीकाकरण अभियानों के बारे में पाशपालको को जानकारी दी गई. शिविर में आए पशुपालकों को विभागीय योजनाओं जैसे SLM, KCC, पशुधन बीमा एवं अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी और इक्विवन इंफ्लूएंजा के बार बताया गया. शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अजय प्रसाद एवं डॉ दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

तोतापरी की बकरी के पालन में बहुत ही कम लागत आती है. तोतापुरी या तोतापरी बकरी कम लागत में पालकर मोटी कमाई की जा सकती है.
पशुपालन

Goat Farming: कितने वक्त के लिए हीट में रहती है बकरी, क्या है इसकी पहचान, जानें यहां

हीट में आई बकरियों की मदकाल (गर्मी) में आने के 10-12 घण्टे...

camel farming
पशुपालन

Animal Husbandry: ऊंट पालन को फायदेमंद बनाएगी सरकार, दूसरे राज्यों में ले जाना होगा आसान

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि अन्य राज्यों में ऊंट ले...

गोवंश के लिए योगी सरकार ने समाज को भी इस अभियान का हिस्सा बनाते हुए कई प्रोत्साहन योजनाएं चला रखी हैं.
पशुपालन

Dairy: दुधारू पशुओं की सेहत से लार का क्या जुड़ाव है, जानें यहां

आपको बता दें कि कई बार एलर्जी और जहरीला पदार्थ खाने से...

अच्छी फसल और अच्छी नस्ल दोनों पशुपालन में मायने रखती हैं. ठीक उसी प्रकार बकरी पालन में भी ये नियम मायने रखता है.
पशुपालन

Goat: मीट और दूध उत्पादन के लिए पालें किस नस्ल की बकरी, जानें यहां

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) की मानें तो बकरी पालन में...