Home लेटेस्ट न्यूज Water: पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के क्या टिप्स पढ़ें यहां
लेटेस्ट न्यूज

Water: पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के क्या टिप्स पढ़ें यहां

पानी की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुद्ध और स्वच्छ पेयजल बहुत जरूरी है. पीने, दांत साफ करने, हाथ धोने, नहाने, नहाने, खाना बनाने और खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पानी रसायनों और हानिकारक कीटाणुओं से मुक्त होना चाहिए, जिससे जल जनित बीमारियां हो सकती हैं. यह जानकारी गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना के सेंटर फॉर वन हेल्थ के निदेशक डॉ. जसबीर सिंह बेदी ने साझा की. डॉ. बेदी ने बताया कि जल जनित बीमारियाँ बैक्टीरिया, वायरल और परजीवी हो सकती हैं, जिनमें से कई गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल रोगजनक हैं.

उन्होंने कहा कि कई जल जनित बीमारियां जैसे कि गियार्डियासिस, क्रिप्टोस्पोरिडियोसिस, हेपेटाइटिस ए और ई वायरल संक्रमण, लेप्टोस्पायरोसिस, टाइफाइड और हैजा दूषित पानी पीने के कारण हो सकते हैं, खासकर बरसात के मौसम में. संक्रमण आमतौर पर तब होता है जब इस दूषित पानी का इस्तेमाल पीने के लिए किया जाता है, या खराब गुणवत्ता वाले पानी के साथ क्रॉस दूषित भोजन का सेवन किया जाता है.

बढ़ जाता है बीमारियों का खतरा
डॉ. बेदी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक डायरिया रोग है. यह अनुमान लगाया गया था कि इस बोझ का अधिकांश हिस्सा असुरक्षित जल आपूर्ति, खराब स्वच्छता और स्वच्छता के कारण है, और यह ज्यादातर संसाधन सीमित क्षेत्रों में केंद्रित है. सेंटर फॉर वन हेल्थ के विशेषज्ञों ने लोगों को जल जनित बीमारियों के बारे में जागरूक रहने की सलाह दी है जो आमतौर पर बरसात के मौसम में बढ़ जाती हैं. इस मौसम में, सीवेज पाइपों का अवरुद्ध होना और ओवरफ्लो होना पेयजल आपूर्ति के संदूषण का एक प्रमुख स्रोत है. इसके अलावा, इसके परिणामस्वरूप स्थिर पानी मच्छरों के प्रजनन के लिए आधार का काम करता है जिससे डेंगू, मलेरिया आदि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए, लोगों को निवारक उपाय करने चाहिए जैसे यह सुनिश्चित करना कि उनके घरों में और उसके आसपास पानी जमा न हो.

अच्छी क्वालिटी के लगाएं फिल्टर प्लांट
इसके अलावा, अनुचित तरीके से प्रबंधित पानी स्टोरेज टैंक संदूषण का एक प्रमुख स्रोत हो सकते हैं. इसलिए, पानी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए घरेलू जल भंडारण टैंक का समय-समय पर रखरखाव और कीटाणुशोधन आवश्यक है. वेट वर्सिटी के विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि पानी की टंकी को साल में कम से कम दो बार कीटाणुरहित किया जाना चाहिए और समय-समय पर पानी में सूक्ष्म जीवों और अन्य संदूषकों की मौजूदगी की जांच की जानी चाहिए. इसके अलावा, घरों में लगाए जाने वाले वाटर प्यूरीफायर या फिल्टर प्रतिष्ठित गुणवत्ता के होने चाहिए.

पीने के पानी की जांच कराएं
फिल्टर का उचित रखरखाव होना चाहिए. क्योंकि अगर समय-समय पर फिल्टर की सफाई नहीं की जाती है, तो ये पानी में सूक्ष्मजीवों के संक्रमण का संभावित स्रोत बन सकते हैं. किसी भी संदेह की स्थिति में, पानी के नमूने की पीने योग्यता की जांच अधिकृत प्रयोगशालाओं से करानी चाहिए. ऐसी सुविधा विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर वन हेल्थ में भी उपलब्ध है. इस प्रकार, सुरक्षित जल आपूर्ति, पर्याप्त कीटाणुशोधन सुविधाओं और बेहतर स्वच्छता प्रथाओं तक बेहतर पहुंच के माध्यम से काफी हद तक बीमारियों को रोका जा सकता है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लेटेस्ट न्यूज

GST: 54 चीजों की लिस्ट तैयार, आज से कम दामों पर मिलेंगे सामान, नहीं घटाया तो होगी कार्रवाई

अफसर हकीकत का पता लगाने को चीजों को खरीदेंगे. जिनके दाम घटाने...

लेटेस्ट न्यूज

Business: सोनालीका ने इस साल अप्रैल-जुलाई में की 53,772 ट्रैक्टरों की बिक्री, पढ़ें आगे का प्लान

वहीं रोबोटिक संचालन वाला सोनालीका का विश्व का नंबर 1 ट्रैक्टर प्लांट...