Home career Carrer News: वेटरनरी यूनिवर्सिटी में प्री-वेटरनरी टेस्ट की तैयारी मुकम्मल, इंटर्नशिप प्रोग्राम भी हुआ शुरू
career

Carrer News: वेटरनरी यूनिवर्सिटी में प्री-वेटरनरी टेस्ट की तैयारी मुकम्मल, इंटर्नशिप प्रोग्राम भी हुआ शुरू

टेस्ट की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक.

नई दिल्ली. वेटरनरी यूनिवर्सिटी में स्नातक (बीवीएससी एंड एएच) पाठ्यक्रम वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए 03 अगस्त (रविवार) को होने वाले प्री-वेटरनरी टेस्ट की सभी तैयारियों को परखा गया. इसके लिए आयोजित समीक्षा बैठक हर एक परीक्षा केन्द्र पर निगरानी के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. वहीं नकल को रोकने के लिए परीक्षा के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़न दस्तों का भी गठन किया गया है. परीक्षा के लिए बीकानेर (04), जयपुर (19), उदयपुर (04) और जोधपुर (05) के कुल 32 परीक्षा केन्द्रों को चयनित किया गया है.

एग्जाम देने वालों को सुबह 9ः30 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा. बैठक के दौरान पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक एवं उड़नदस्तों के अधिकारियों को परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश प्रदान दिए गए हैं. हर परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी एवं बायोमेट्रीक सत्यापन भी करवाई जाएगी.

इंटर्नशिप प्रोग्राम में कुलपति ने क्या कहा
वहीं दूसरी ओर पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के अंतिम वर्ष के 51 विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य इंटर्नशिप कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हो गया है.

वेटरनरी यूनिवर्सिटी बीकानेर के कुलपति और पशु चिकित्सा महाविद्यालय बीकानेर के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. हेमंत दाधीच ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान छात्रों को समय, ईमानदारी और अनुशासन के महत्व के बारे में बताया.

कुलपति ने इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक पशुओं में इलाज विधियां, बीमारियों की रोकथाम एवं उद्यमिता को सीखने एवं समझने के लिए प्रोत्साहित किया.

निदेशक क्लीनिक्स एवं विश्वविद्यालय इंटर्नशिप समन्वयक प्रो प्रवीण बिश्नोई ने छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की.

प्रो. बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर महाविद्यालय के 51 विद्यार्थियों के साथ-साथ वेटरनरी महाविद्यालय, उदयपुर के 51 एवं पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर के 49 विद्यार्थियों का भी इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू हो गया है.

अकादमिक समन्वयक डॉ. साकर पालेचा और इंटर्नशिप समन्वयक डॉ. महेंद्र तंवर ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें ड्यूटी चार्ट का नियमित रूप से पालन करने की सलाह दी.

यह इंटर्नशिप कार्यक्रम एमएसवीई रेगुलेशन 2016 के अनुसार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें छात्रों को एक वर्ष के रोटेटिंग इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान 21 विभिन्न विभागों एवं इकाइयों में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.

निष्कर्ष
राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट की यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से तैयारी कर ली गई है. टेस्ट में नकल नहीं हो सकेगी. इसके लिए मुकम्मल तैयारी का ली गई है. जबकि इंटर्नशिप भी शुरू हो गई है. जहां छात्रों को तमाम अहम जानकारी दी जाएगी.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

career

Job: 4 से 10 लाख रुपए पैकेज वाली मिलेगी नौकरी, कैंपस में होगा सेलेक्शन

कंपनियों को प्रेजेंटेशन में बताया गया कि यहां के कॉलेजों का रिजल्ट...

career

Admission: 65 हजार सीटों में से 50 हजार पर हुए एड​मिशन, यहां बीएड और एमएड की पांच हजार सीटें खाली

वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग में बीएड के 105 कॉलेजों में लगभग 15 हजार...