नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पर गंधों की चोरी हो रही है. वारदात लगातार हो रही है और आरोप है कि पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं और एक-एक करके 25 गांधों की चोरी की वारदात को चारों ने अंजाम दे दिया है. जबकि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन कार्रवाई नहीं की. इस बात से खफा होकर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिला मुख्यालय पर पशुपालकों ने शिकायत दर्ज कराई.
बुरहानपुर जिला मुख्यालय पर पहुंचे पशुपालकों ने कहा कि जब गधे चोरी हुए तो शिकायत पुलिस से की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है. यही वजह है कि चोरी का मामला जनसुनवाई में लाना पड़ा. एक सप्ताह के अंदर 25 से ज्यादा गधे चोरी हो गए हैं और इसकी कीमत लाखों में है.
पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के पशुपालकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर नहीं की. न ही गधों को ढूंढने के लिए कोई प्रयास किया. पशुपालकों ने बताया चोरी गए गधों की कीमत दस लाख से ज्यादा है. गधे चोरी की एफआईआर की मांग करने जनसुनवाई पहुंचे पशुपालकों ने कहा कि गधों से काम लेने के बाद रात को 12 बजे उन्हें छोड़ दिया जाता है और सुबह वापस लाकर बांध देते देते हैं लेकिन पिछले सप्ताह तीन से चार दिन में एक-एक कर 25 से ज्यादा गधे शहर से चोरी हो गये. इस मामले की शिकायत कोतवाली और शिकारपुरा थाने में की गई थी. पुलिस ने जांच करने की बात कहकर आवेदन रख लिया लेकिन मामला दर्ज नहीं किया.
जानें कितनी होती है एक गधे की कीमत
वहीं पशुपालक मदन प्रजापति ने बताया सभी पशुपालक गधों से रेत और गल लाने क काम करते हैं. इससे ईंट भट्टों पर ईंटें बनाई जाती है. गधों से ही उनकी रोजी-रोटी चलती है. अब जब गधे चोरी हो जा रहे हैं तो उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. उनका कामकाज पूरी तरह बंद है. पशुपालक ने बताया कि एक गधे की कीमत 30 से 40 हजार रुपए तक होती है. कुछ माह पहले भी इसी तरह शहर से गधे चोरी हो गए थे. तब भी शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं हुई. पशुपालकों ने गधे चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने की मांग की है. वहीं इस मामले में वकील आदिय प्रजापति ने बताया कि हमारे समाज के लोगो के गधे चोरी हो गए हैं आज जनसुनवाई मे SP से मिलने हैं. कार्रवाई का भरेासा मिला है.
Leave a comment