Home पोल्ट्री Egg: अंडे खाएं, आंखों की रोशनी नहीं होगी कम, ओमेगा-3 फैटी एसिड भी मिलेगा, पढ़ें और भी फायदे
पोल्ट्री

Egg: अंडे खाएं, आंखों की रोशनी नहीं होगी कम, ओमेगा-3 फैटी एसिड भी मिलेगा, पढ़ें और भी फायदे

egg
प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली. एक फिट इंसान को खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अंडों का सेवन करते रहना चाहिए. न्यूट्रीशियन एक्सपर्ट का कहना है कि अंडे प्रोटीन के सबसे अच्छे और सस्ते सोर्स होते हैं. इसके अलावा अंडों में कई और गुणकारी पोषकअतत्व होते हैं, जो सेहत के लिहाज से बहुत ही फायदेमंद होते हैं. इसलिए अंडों को डाइट में शामिल करना ही चाहिए. अंडों का इस्तेमाल हर तरह से अच्छा है. इतने फायदों के बावजूद देश में अंडों को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों के चलते बहुत से लोग इससे किनारे कर लेते हैं. न्यूट्रीशियन एक्सपर्ट कहते हैं कि इससे उन्हें नुकसान होता है.

एक्सपर्ट के मुताबिक एक वयस्क इंसान को हर दिन 250-500 मिलीग्राम ओमेगा-3 फैटी एसिड की जरूरत होती है. इसको पूरा करने में अंडे बेहद ही आसान और सस्ती डाइट है. यदि सिर्फ दो अंडे आप एक दिन में खाते हैं तो जितनी जरूरत ओमेगा-3 फैटी एसिड की है, उसकी आधे की पूर्ति होगी जाएगी.

आंखों के लिए है बेहतरीन
अंडों में दो प्रमुख एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं. जिसे ल्यूटिन और जेक्सैंथिन भी कहा जाता है. ये शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट हैं जो आंखों की हैल्थ के लिए अच्छे होते हैं. असल में एक उम्र के बाद लोगों की आंखों की रोशनी कम होने लगती है. वहीं जो अंडों का सेवन करता है, उसे ये समस्या नहीं होती है. वहीं अंडे भूख को जल्दी से शांत करने में भी मददगार साबित होते हैं. क्योंकि अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं, इसलिए वे आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराते हैं. प्रोटीन आपके शरीर में घ्रेलिन के स्तर को कम करता है, जो एक ऐसा हार्मोन है जो आपको भूखा महसूस कराता है.

अंडों में होते हैं कई पोषक तत्व
अगर आप ध्यान दें तो अंडे एक बेहतरीन भोजन हैं. अंडे आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं. अंडे में पोषक तत्व भी भरपूर मात्रा में होते हैं जो त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं. अंडों के अंदर जिंक, ल्यूटिन, विटामिन ए और विटामिन ई प्रचुर मात्रा में होता है. ये पोषक तत्व सूजन को कम करते हैं, हाइड्रेशन में सुधार करते हैं और आपकी त्वचा में उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करते हैं.

कई तरह से पका कर खा सकते हैं इसे
जहां तक रही अंडों के सेवन की बात तो अंडे को कई तरह से पका कर खाया जा सकता है. ये हर तरह से इंसानों को फायदा पहुंचाते हैं. आप अंडे फ्राई करके खा सकते हैं. इसके अलावा उबालकर और बर्गर के ऊपर रखकर भी खा सकते हैं. न्यूट्रीशियन एक्सपर्ट का कहना है कि अंडे चाहे जैसे भी खाएं, ये आपको हर तरह से फायदा पहुंचाते हैं. बस इसे डाइट में शामिल करना चाहिए.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news poultry business
पोल्ट्रीमीट

Poultry: क्यों नहीं होती है मुर्गों की ग्रोथ, इसकी क्या है वजह पढ़ें यहां

जिससे नुकसान उठाना पड़ता है. कई बार चूजा कुपोषित होता है और...