नई दिल्ली. पशुपालन के जरिए किसानों की आय को बढ़ाया जाए इसको लेकर सरकार कोशिश करती रहती है. यह बात साफ हो चुकी है कि पशुओं के जरिए किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं. इसमें न सिर्फ दूध बेचकर बल्कि गोबर की मदद से बनने वाली जैविक खाद से भी किसानों को फायदा होता है. इससे जहां किसानों की आमदनी बढ़ रही है तो वही इस कारोबार से रोजगार के कई अवसर पैदा हो रहे हैं. इन चीजों को देखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य के पशुपालकों के लिए एक नई स्कीम की शुरुआत की है. इसके तहत किसानों को गाय पालने पर सब्सिडी मिलेगी.
वहीं दूध पर भी बोनस राज्य सरकार देगी. कहा जा रहा है कि इससे पशुपालकों को सीधा फायदा होगा और आर्थिक रूप से कमजोर पशुपालक मजबूत होंगे. इस योजना में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए शुरुआत की गई है. वहीं इससे सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं से भी निजात मिलने की बात कही जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार के भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आत्मनिर्भर पंचायत, समृद्ध मध्य प्रदेश कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है. योजना से राज्य में दूध का उत्पादन बढ़ेगा राज्य किसानों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है.
गायों पर दोगुना खर्च करेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गाय अक्सर खुले में घूमती रहती है. उनकी वजह से कई बार एक्सीडेंट की संभावना भी रहती है. सरकार गौशाला का निर्माण कराएगी और उसमें गायों को भेजा जाएगा. जो गाय बूढी हो गई है, अपाहिज लावारिस है. यह ठीक से नहीं चल पा रही है तो उनके मालिक उन्हें घर पर नहीं ले जाते हैं. वैसी गायों को गौशाला में सरकार पालेगी. उनके खाने-पीने का खर्च सरकार वहन करेगी. ऐलान किया कि राज्य की गौशाला में प्रति गाय 20 रुपये प्रतिदिन दिया जाता है लेकिन राज सरकार इस राशि को बढ़ाकर दोगुना करेगी. अब 40 रुपये इसे कर देगी. ताकि गायों के पालन में कोई तरह की दिक्कत न हो.
किसानों को आकर्षित करेगी ये योजना
मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा की गई की बूढ़ी होने के कारण जो गाय छोड़ देते हैं. उन्हें पाल नहीं सकते हैं. ऐसे किसानों के लिए राज्य सरकार आर्थिक मदद मुहैया कराएगी ताकि. बूढ़ी गायों को खुले में न छोड़ें और पालन पोषण के लिए वह आकर्षित हो सकें. उनके लिए 10 गायों से अधिक गाय का लेने पर अनुदान दिया जाएगा. साथ ही गेहूं और धान की खरीद पर किसानों को बोनस दिया जाता है. उसी तर्ज पर ही दूध पर ही बोनस दिया जाएगा. इससे ज्यादा ज्यादा किस पशुपालन की ओर आकर्षित होंगे और पशुपालन पर जोर देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है.
Leave a comment