नई दिल्ली. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि पशुओं से उनकी क्षमता के मुताबिक दूध लेने के लिए उन्हें भरपूर मात्रा में दाना पानी देना चाहिए. अगर उनकी खुराक में कमी होती है तो इससे उनका दूध उत्पादन घट जाता है. इसलिए जो भी पशु जितना दूध का उत्पादन कर रहा है, उसी हिसाब से उन्हें उनकी खुराक दी जानी चाहिए. तभी दूध का उत्पादन होता रहेगा और डेयरी फार्मिंग के काम में मुनाफा भी होता रहेगा. अगर खुराक कम हुई तो इससे दूध का उत्पादन कम हो जाएगा. साथ ही पशु की सेहत भी खराब हो सकती है, जो हर तरह से नुकसानदेह साबित होगा.
मान लीजिए कि आपके पास भैंस है और वह भैंस दिन भर में 15 लीटर दूध देती है. सुबह में 7 से 8 लीटर और शाम में 7 से 8 लीटर तक दूध दे रही है तो इस हिसाब से दिन भर में आपकी भैंस 15 लीटर दूध देगी. यदि आप उस भैंस को उसके मुताबिक खुराक नहीं देते हैं तो उसका दूध उत्पादन कम हो जाएगा. तो आईए जानते हैं कि 15 लीटर दूध देने वाली भैंस को कितना और क्या-क्या खाने के लिए दिए जाना चाहिए.
फीड में क्या-क्या देना है, पढ़ें यहां
आपको बता दें कि पशुओं के लिए तीन चीज बेहद जरूरी होती है. फीड, हरा चारा और सूखा चारा. इन तीनों चीजों को पशुओं को खिलाना ही होता है. अब बात कर लेते हैं फीड की. फीड में पशुओं को क्या-क्या खिलाना चाहिए. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि जो भैंस 15 लीटर दूध का उत्पादन करती है उसे सुबह से लेकर शाम तक 7 से 8 किलो फीड खिलाना चाहिए. फीड में 2 किलो सरसों या बिनौला की खली, 3 किलो गेहूं, जौ, मक्के का दलिया, 2 किलो दाल की चूरी और चना, मूंग या सोयाबीन खिला सकते हैं. इसके अलावा फीड में 100 एमएल सरसों का तेल भी पशुओं को देना चाहिए.
हरा और सूखा चारा कितना देना चाहिए
एक्सपर्ट का कहना है कि 100 ग्राम गुड़ भी खिला सकते हैं. 100 ग्राम मिनरल मिक्सचर, 100 ग्राम कैल्शियम, 50 ग्राम नमक भी पशुओं की फीड में मिलाकर देना चाहिए. वहीं हफ्ते में तीन बार पशुओं को 50-50 ग्राम मीठा सोडा भी देना चाहिए. वहीं पशुओं को हर दिन 15 किलो हरा चारा देना चाहिए. इसे उन्हें एनर्जी मिलती है और दूध उत्पादन बढ़ता है. जबकि 6 से 7 किलो सूखा चारा भी खिलाना चाहिए. आप चाहें तो हरा चारा सूखा चारा मिलकर भी पशुओं को खिला सकते हैं. अगर आप इतनी मात्रा में पशुओं को खिलाते हैं तो पशु को भरपूर खुराक मिलेगी और उसका दूध उत्पादन भी कम नहीं होगा.
Leave a comment