नई दिल्ली. पशुपालन के लिए सबसे जरूरी काम पशुओं का आवास तैयार करना है. पशुओं के लिए जहां पर डेयरी फार्म बनाया जाता है उसके लिए जमीन की भी जरूरत पड़ती है. एक्सपर्ट का कहना है कि डेयरी फार्म के लिए जमीन की जरूरत पशुओं के आवास, चारा स्टोरेज, जहां भूसा कटाई होती है वो जगह, जहां दूध रखा जाता है वो जगह, बीमार पशु की इकाई, पशु चिकित्सा डिस्पेंसरी, खाद स्टोरेज आदि की जरूरतों के हिसाब से तय की जाती है. अगर डेयरी फार्म पशुओं की लिए अच्छा बनाया जाता है तो वो वहां आराम से रहते हैं और पशु क्षमता के मुताबिक उत्पादन भी करते हैं.
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि चारे की खेती के लिए भी जमीन की जरूरत होती. जिसमें जलवायु, जमीन की किस्म, उर्वरता और सिंचाई के लिए पानी की जरूरत और गुणवत्ता शामिल है. सिंचाई सुविधा वाली एक एकड़ अच्छी उपजाऊ भूमि पर औसतन चार से पांच पशुओं और उनके बच्चों को पाला जा सकता है. आमतौर पर गौशालाओं द्वारा देसी नस्ल की उन गायों का रख-रखाव किया जाता है जो कि ज्यादा दूध देने वाली नहीं होती हैं. इस मामले में 6 से 7 गाय और उनके बछड़े-बछड़ियों को चारे की जरूरत के लिए एक एकड़ भूमि पर्याप्त होती है.
जमीन की कितनी है जरूरत, पढ़ें यहां
राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल की ओर से बताया गया है कि अगर 100 पशु को रखना है तो डेयरी फार्म के लिए 1 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी. जबकि चारा उत्पादन के लिए तकरीबन 15 एकड़ की जमीन की जरूरत होती है. वहीं 500 गायों के लिए 4.50 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी और अगर चारा उगाना है तो 75 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी. इसी तरीके से अगर कोई पशुपालक 1000 गाय रखता है तो उसे पशुओं को पालने के लिए 7.5 एकड़ जमीन की जरूरत होती है. जबकि चारा उत्पादन के लिए 150 एकड़ की जमीन की जरूरत होगी.
कितनी चारा मशीन की होती है जरूरत
एनिमल एक्सपर्ट भी कहते हैं और राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल की ओर से भी बताया गया है कि डेयरी कारोबार के लिए फार्म में मशीन का होना भी जरूरी है. मशीनों की बात की जाए तो एक आइडियल डेयरी फार्म में 100 पशुओं पर एक एंबुलेंस, 500 पर दो और 1000 पर भी दो एंबुलेंस होनी चाहिए. 500 गायों पर एक ट्रेलर के साथ ट्रैक्टर 35 एचपी, 500 पशुओं पर भी एक ट्रैक्टर और 1000 पशुओं पर दो ट्रैक्टर की जरूरत पड़ती है. डेयरी फार्म में उच्च क्षमता वाला भूसा चारा कटाई मशीन भी होनी चाहिए. 100 और 500 पशुओं पर एक जबकि 1000 गाड़ियों पर दो मशीनों की जरूरत पड़ती है.
Leave a comment