नई दिल्ली. मछली पालन मैं मछलियों की ग्रोथ जितनी ज्यादा अच्छी होती है, उत्पादन भी उतना ही बेहतर मिलता है. इसलिए मछलियों को ऐसा फीड खिलाना चाहिए, जिससे उनकी ग्रोथ तेजी के साथ हो और मछली को उसके आहार में वो हर चीज मिलाई जानी चाहिए, जिससे कि मछलियों की तमाम जरूरतें है पूरी हो जाएं. ऐसे में सवाल उठता है कि मछलियों को ऐसा कौन सा फीड दिया जाए, जिससे उनकी ग्रोथ तेजी के साथ होती है, आईए इस बारे में जानते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक ये हर मछली पालक के लिए जानना बेहद ही जरूरी है तभी मछली पालन में फायदा मिलेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मछलियों को मूंगफली की खली, सरसों की खली, सोयाबीन की खली और चावल की भूसी आहार में दी जाए तो इससे उन्हें बेहद ही फायदा होता है. उनकी ग्रोथ भी तेजी के साथ होती है. वहीं सेब का छिलका, मक्का, धान और गेहूं आदि भी मछलियों को दिया जा सकता है.
मूंगफली की खली खिलाने का फायदा
मछलियों को मूंगफली की खली खिलाने से उनका तेजी से विकास होता है. क्योंकि इसमें प्रोटीन होता है, जो मछलियों के लिए जरूरी होता है. मछलियों के लिए मूंगफली की खली खिलाने से उन्हें आहार में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और खनिज मिल जाता है और मछलियों को मूंगफली का आटा भी खिलाया जा सकता है.
इस वजह से खिलाएं सरसों की खली
सरसों की खली में प्रोटीन होता है, जो मछलियों के लिए जरूरी होता है. सरसों की खली मछलियों को खिलाने से कई फायदे होते हैं. मछलियों के लिए ये पौष्टिक आहार होता है. मछलियों को सरसों की खली के साथ चावल की भूसी, गेहूं की भूसी, मूंगफली की खली, तिल की खली, अलसी की खली, रेशम के कीट आदि को भी दिया जा सकता है. बता दें कि मछली में वसा बढ़ाने के लिए सरसों के तेल में दो से चार प्रतिशत वनस्पति तेल भी मिलाया जा सकता है.
सोयाबीन की खली क्यों खिलाना चाहिए
सोयाबीन की खली देने से जालीय कृषि के उत्पादन में वृद्धि होती है. सोयाबीन में 42 फीसदी प्रोटीन, 22 परसेंट तेल, 21 प्रशित कार्बोहाइड्रेट, 12 फीसदी नमी और 5 परसेंट भस्म होता है. जो मछलियों के लिए अच्छा फीड है. आप यहां ये भी जान लें कि मछलियों को सुबह सूरज निकालने के वक्त और सूर्यास्त से पहले खाना खिलाना सही माना जाता है.
चावल की भूसी भी खिलाएं
चावल की भूसी मछलियों के लिए अच्छा चारा मानी जाती है. यह विटामिन बी का एक अच्छा स्रोत है. चावल की भूसी से बने चोकर का इस्तेमाल भी कार्बोहाइड्रेट के सोर्स के तौर पर मछलियों के फीड में किया जा सकता है. चावल की भूसी से मछलियों को एनर्जी मिलती है. चावल की भूसी से बने चोकर को मछलियों के आहार में शामिल करना चाहिए.
Leave a comment