Home सरकारी स्की‍म Fish Farming: मछली पालन के लिए सरकार दे रही है लाखों रुपये, यहां पढ़ें कैसे करना है आवेदन
सरकारी स्की‍म

Fish Farming: मछली पालन के लिए सरकार दे रही है लाखों रुपये, यहां पढ़ें कैसे करना है आवेदन

Interim Budget 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. बिहार सरकार ने मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए योजना की शुरुआत की है. ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान मछली पालन करें और अपनी इनकम को बढ़ा सकें. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार ने इस योजना का नाम “मत्स्य प्रजाति का विविधिकरण की योजना” रखा है. ये योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शुरू की गई है. इस योजना के लिए सरकार मछली पालन शुरू करने के लिए किसानों की मदद करेगी. मछली पालन ईकाई शुरू करने के लिए 60 फीसदी तक खर्च सरकार खुद उठागी. बाकी का खर्च मछली किसानों को खुद से उठाना होगा.

योजना का उद्देश्य की बात की जाए तो राज्य के वॉटर रिसोर्स में मौजूद देशी संभाव्य (Potential) “माईनर कार्प एवं “कैट फिश प्रजाति की विकसित हैचरी तकनीकी से बीज उत्पादन कर सही दाम पर पर मछली किसानों को उपलब्ध कराना तथा इसके पालन को बढ़ावा देना है. वहीं एक्वाकल्चर के प्रजाति आधार को देशी मूल के माइनर कार्प, कैट फिश, ब्रीथेबल मछली के साथ शामिल करके बढ़ाना है. जिससे इनके संरक्षण और संवर्द्धन के साथ-साथ मछली उत्पादकता तथा किसानों की सालाना इनकम में इजाफा करना है. साल 2024-25 में “मत्स्य प्रजात्ति का विविधिकरण योजना” को पायलट आधार पर मछली संपदा बाहुल्य जिलों व क्षेत्रों में मांग के आधार पर लागू किया जाएगा.

लाभार्थी का चयन कैसे होगा

  1. योजना के तहत निर्माण के लिए नीजी या लीज निबंधित एक हजार रुपये का नन-जूडिशीयल स्टॉम्प पर एकरारनामा कम से कम 9 वर्ष का भूमि पर होना जरूरी है. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र मालगुजारी रशीद वर्ष एक वर्ष आवेदन के साथ देना होगा.
  2. माइनर कार्य हैचरी और कैट फिश हैचरी बनाने के लिए आवेदक के पास एकड़ भूमि होनी चाहिए. जमी भूमि निजी हो या लीज पर उसमें कोई विवाद नहीं होना चाहिए.
  3. पालन मात्स्यिकी के लिए निजी, लीज एकरारनामा 11 माह का होना चाहिए. वहीं वैध पट्टा, सरकारी तालाब, तालाब, बायोफ्लॉक टैंक, या आरएएस इकाई होना जरूरी है.
  4. एक्वाकल्चर में एक एक परिवार के एक व्यक्ति अधिकतम 1 एकड़ यानि 2 इकाई तथा न्यूनतम 0.25 एकड़ जलक्षेत्र की इजाजत दी जाएगी.

सरकार की तरफ से कितनी मिलेगी मदद
योजना के तहत सभी वर्गों के लाभार्थियों को और सभी अवयवों के लिए निर्धारित इकाई लागत का 60 प्रतिशत अनुदान देना होगा. बाकी बची रकम लाभार्थी को खुद लगानी होगी या बैंक से लोन लेनी होगी. योजना के लिए आवेदन fisheries.bihar.gov.in पर ऑनलाइन किये जायेंगे. माइनर कार्प हैचरी के लिए 13.12 लाख रुपये खर्च होंगे. माइनर कैट फिश हैचरी के लिए 15.37 लाख रुपये प्रति इकाई खर्च होंगे. माइनर कार्प “पालन मात्स्यिकी की योजना के लिए 94 हजार रुपये प्रति एकड़ 0.5 एकड़, कैट फिश और अन्य “एक्वाकल्चर” की योजना के तहत 1.35 लाख रुपये 0.5 एकड़ में खर्च होंगे.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
पशुपालनसरकारी स्की‍म

Animal Husbandry: यूपी में खुरपका-मुंह पका रोग को रोकने को महाअभियान, करा रहे वैक्सीनेशन

पशु विभाग की टीमें गांव-गांव पहुंचकर गोवंशीय और पशुओं का टीकाकरण कर...

livestock animal news
सरकारी स्की‍म

Scheme: क्या है यूपी सरकार की कृषि यंत्रीकरण योजना, किसे मिलेगा इसका फायदा और कैसे, जानें यहां

सभी योजनाओं का फायदा सिर्फ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त...

as well as rising input costs and low market prices for their products.
सरकारी स्की‍म

Fisheries: सीवीड उत्पादन को बढ़ाने के लिए क्या कर रही है सरकार, पढ़ें यहां

कोरी क्रीक क्षेत्रों में समुद्री शैवाल की खेती के लिए व्यवहार्यता रिसर्च...