Home सरकारी स्की‍म Fisheries: फिशरीज सेक्टर को लेकर कई अहम काम कर रही है सरकार, मछुआरों ने बताई अपनी समस्याएं
सरकारी स्की‍म

Fisheries: फिशरीज सेक्टर को लेकर कई अहम काम कर रही है सरकार, मछुआरों ने बताई अपनी समस्याएं

Deep Sea fishing vessels, Ice Plants, Livelihood & Nutritional Support have been implemented in Kakinada District.
प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली. केंद्र सरकार लगातार मछली पालन को बढ़ावा देने का काम कर रही है. मछली पालन विभाग (DoF) इस कड़ी में लगातार बैठकें करके फिश सेक्टर को मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार मत्स्य क्षेत्र को 29 विशेष पहलों और पीएमएमएसवाई के तहत 923.39 करोड़ का निवेश के साथ आगे बढ़ा रहा है. भारत सरकार पीएमMMSY के जरिए से राज्य की समृद्धि और लगातार मछली पालन को सृजित करने के लिए निवेश कर रही है, जिससे मछली किसानों के जीवन यापन में सुधार हो सके.

वहीं सागर मेहता की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग की ओर से मत्स्य पालन में स्टार्टअप को मजबूत करने को लेकर एक वेबिनार आयोजित किया गया. जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया. उन्होंने भारत के मत्स्य पालन क्षेत्र में नवाचार, स्थिरता और समावेशिता को बढ़ावा देकर मत्स्य पालन स्टार्टअप की भूमिका पर जोर दिया और FIDF, PMMSY, PMKSSY और DoF मत्स्य पालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज के तहत फायदों को भी उजागर किया.

मछुआरों ने इन समस्याओं को उठाया
इसके अलावा पिछले दिनों सचिव, मछली पालन विभाग (DoF) अभिलक्ष लिखी की मौजूदगी में बिहार के मछुआरों, मछली पालन सहकारी समितियों और संघों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक फीडबैक सत्र आयोजित किया गया.

इस फीडबैक सत्र में 38 जिलों के 200 से अधिक मछुआरों की सक्रिय भागीदारी देखी गई. यहां मछुआरों ने कुछ प्रमुख मुद्दों को सामने लाने की कोशिश की.

जैसे कि पकड़ को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं की जरूरत, समर्पित मछली बाजारों की स्थापना, पंगेसियस और तिलापिया के लिए प्रोसेसिंग प्लांट, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम, सौर लाइटों की उपलब्धता, और बीमा कवरेज.

केंद्रीय सचिव ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के फायदों के बारे में बताया. विशेष रूप से पीएम-एमकेएसएसवाई के तहत योजना की जागरूकता बढ़ाने के लिए एक जागरूकता अभियान के महत्व पर जोर दिया.

सत्र में डॉ. एन. विजया लक्ष्मी, प्रमुख सचिव, पशु और मछली संसाधन विभाग, बिहार सरकार; आर्थिक सलाहकार, DoF; संयुक्त सचिव (IF), DoF, भारत सरकार; CE, NFDB; और DoF, भारत सरकार और सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कम खर्च पर आप कुछ देसी मुर्गियों को पाल सकते हैं. घर का दाना देकर भी इनसे अच्छी आमदनी ली जा सकती है. देश की पांच सबसे अच्छी और मशहूर ब्रीड की जानकारी आपको दे रहे हैं. इनमें शामिल हैं, ब्लैक आस्ट्रोलॉप, रोड आइलैंड रेड, सोनाली, कड़कनाथ और एफएफजी.
पोल्ट्रीसरकारी स्की‍म

Poultry Farming: मुर्गी पालना चाहते हैं तो सरकार करेगी आपकी मदद, जल्द करें आवेदन

जरूरी कागजात में फोटो, आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र,...

langda bukhar kya hota hai
सरकारी स्की‍म

Animal Husbandry: बाढ़ और प्राकृतिक आपदा से पशु की मौत पर सरकार दे रही है मदद, पढ़ें प्रक्रिया

पशु शव पोस्टमार्ट स्थिति में नहीं रहने (कई दिन पुराने होने या...

सरकारी स्की‍म

NGRA: राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन करने का सही तरीका पढ़ें

आवेदन ऑनलाइन गृह मंत्रालय (MHA) भारत सरकार के ऑनलाइन पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in...