नई दिल्ली. सेक्सड सॉरटेड सीमन के जरिए पशुपालक 90 फीसदी केसेस में बछियों का जन्म करा सकते हैं. हालांकि अभी ये महंगा है. इसका एक डोज 1500 रुपये तक पड़ता है. जबकि आने वाले समय में एनबीडीडी एक कार्यक्रम के तहत सेक्सड सॉरटेड सीमन जमा करने वाले संस्थानों को ऐसी मशीने मुहैया कराएगा कि इसकी लागत घटकर 300 रुपये तक आ जाए. इसके बाद इस प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा किसान अपना लेंगे और उन्हें इसका खूब फायदा होगा. वहीं देश में प्रति पशु दूध की उत्पादक क्षमता भी बढ़ जाएगी.
सेक्सड सॉरटेड सीमन के रख-रखाव में कुछ बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. सेक्सड सॉरटेड सीमन के अधिक मूल, प्रति डोज स्पर्म की कम संख्या व फ्रटीलिटी की महत्ता को देखते हुए यह बेहद ही जरूरी है कि उसके इस्तेमाल एवं रख-रखाव में एक निर्धारित प्रक्रिया अपनाई जाये जो इस तरह से हैं.
- सेक्सड सॉरटेड सीमन को कंटेनर से निकाले जाने से पूर्व पशु को अच्छी तरह से नियंत्रण में कर लें.
- सेक्सड सॉरटेड सीमन कंटेनर के कैनिस्टर को, सीमन स्ट्रॉ निकालते वक्त, कंटेनर की गर्दन में 10 सैकेंड से अधिक न रखे.
- कैनिस्टर को फॉस्ट रेखा से नीचे रखें.
- सेक्सड सॉरटेड सीमन स्ट्रॉ निकालते वक्त सदैव चिमटी का उपयोग करें। नंगे हाथ / उंगलियो से सीमेन स्ट्रॉ कभी न निकालें.
- सेक्सड सॉरटेड सीमन स्ट्रॉ के ऊपर लगी तरल नत्रजन को हटाने हेतु स्ट्रॉ को पकड़कर हवा में एक दो बार लहराएँ/हिलाएं.
- सेक्सड सॉरटेड सीमन स्ट्रॉ में भरे वीर्य को पिघलाने (थाईग) हेतु रखे गए पानी के बर्तन में यह सुनिश्चित कर लें कि पानी का तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक न हो। 37 डिग्री सेंटीग्रड से अधिक का तापमान शुक्राणुओं को क्षति पहुँचा सकता है. सेक्सड सॉरटेड सीमन थाइंग के वक्त अत्यन्त सावधानी बरतें व ध्यान रखें कि, पानी का तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड हो. इसके लिये थर्मामीटर का उपयोग करें.
- सेक्सड सॉरटेड सीमन को थाइंग करते हुए स्ट्रा में भरे वीर्य को 37 डिग्री सेंटीग्रेड पानी में गाय हेतु 01 मिनिट एवं भैस हेतु 02 मिनिट तक रखें जिसके लिये टाइमर / घड़ी का उपयोग किया जा सकता है. जितनी जल्दी हो स्ट्रा का उपयोग कर लें.
- एक बार में एक ही स्ट्रॉ/ डोज को थाइंग करें.
- स्ट्रॉ में भरे वीर्य को थाइंग के तुरंत बाद, स्ट्रॉ को अच्छी तरह से पोंछ कर सुखा लें, तत्पश्चात गन में लोड करें. एआई गन बहुत ज्यादा गरम या बहुत ठंडी नहीं होनी चाहिए। पिघलाये गये वीर्य को अधिक ठंड व अधिक धूप से बचा कर रखें.
- सेक्सड सॉरटेड सीमन 0.25 मि.ली. के स्ट्रॉ में भरा है, अतः उसके उपयोग के लिये युनिवर्सल एआई गन ही प्रयोग करनी चाहिए.
- सेक्सड सॉरटेड सीमन का एक ही बार में पूरा प्रयोग कर लेना चाहिए.
- एआई गन में लोड करने के पॉच मिनिट के अंदर ही कृत्रिम गर्भाधान कर देना चाहिए.
- सेक्सड सॉरटेड सीमन से कृत्रिम गर्भाधान करते वक्त वीर्य सर्विक्स से आगे, गर्भाशय के शरीर (Body) में छोड़ना चाहिए.
- सेक्सड सोर्टेड सीमन स्ट्रॉ में गुलाबी रंग का तरल भरा रहता है व उस पर ST SexedULTRA X F90%, नन्दी कमांक, नस्ल का नाम, BHO, उत्पदन दिनॉक, डेम्स ईल्ड, नन्दी का स्त्रोत लिखा रहता है, जिससे सेक्स सोर्टेड सीमन की पहचान की जा सकती है.
Leave a comment