Home Blog Dairy: गंदरबल, कश्मीर के पशुपालकों को मिली बड़ी सौगात, पढ़ें डिटेल
Blog

Dairy: गंदरबल, कश्मीर के पशुपालकों को मिली बड़ी सौगात, पढ़ें डिटेल

langda bukhar kya hota hai
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. दूध सप्लाई में पहले रिकॉर्ड कायम कर चुके कश्मीर के लिए डेयरी सेक्टर से एक और अच्छी खबर सामने आ रही है. अब गंदरबल कश्मीर के पशुपालकों को सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिली है. दरअसल, प्रशासनिक परिषद (एसी) ने डेयरी प्लांट की स्थापना के लिए पशुपालन विभाग (एएचडी) के पक्ष में गांदरबल जिले की तहसील तुलमुल्ला के एस्टेट देवीपोरा में स्थित 22 कनाल और दो मरला भूमि के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है. इसके चलते यहां के पशुपालकों को फायदा पहुंचेगा.

एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव लिमिटेड (JKMPCL) केंद्रीय क्षेत्र योजना, राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (NPDD) के इंप्लीमीटेशन के लिए इंप्लीमीटेशन एजेंसी होगी. जो केंद्रीय क्षेत्र कंस्टीट्यूेंट के तहत 90 फीसदी फंडिंग देगी.
जबकि बाकी 10 फीसदी परियोजना के निष्पादन के लिए जेकेएमपीसीएल का हिस्सा होगा.

रोजगार के अवसर पैदा होंगे
एक्सपर्ट का कहना है कि इस परियोजना से रोजगार मिलने और कृषि की बर्बादी कम होने तथा उपज के पोषण मूल्य में इजाफा होने की उम्मीद है. इस फैसले से क्षेत्र के लगभग 1.5 लाख दुग्ध उत्पादकों को फायदा होगा. 400 से 500 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. यहां ये भी बताते चलें कि कश्मीर पहले ही दूध उत्पादन के मामले में रिकॉर्ड कायम कर चुका है. पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अनंतनाग जिले में दूध उत्पादन के मामले में पुलवामा जिले को भी पीछे छोड़ दिया था और कश्मीर के नए आनंद का खिताब हासिल कर लिया था.

दूध उत्पादन में बनाया रिकॉर्ड
अनंतनाग वर्तमान में प्रतिदिन 7.39 लाख लीटर दूध का उत्पादन कर रहा है. अफसरों का कहना है कि जिले में वार्षिक दूध उत्पादन का लगभग 266.35 हजार टन है, जो पुलवामा को पीछे छोड़ रहा है. जिसका वार्षिक दूध उत्पादन 262.95 हजार टन है. आने जिले में दूध उत्पादन का स्तर अलग-अलग बताया गया है. जिसमें बडगाम में 240.70 हजार टन, बारामूला में 19.95 हजार टन, कुलगाम में 161 हजार टन दूध का उत्पादन हुआ है.

पशुपालकों को मिली थी सब्सिडी
इसके अलावा बांदीपोरा में 119.98 हजार टन और श्रीनगर में 100.410 हजार टन दूध उत्पादन हुआ. वहीं गांदरबल और शोपियां में 96.37 हजार टन और 72.96 हजार टन सालाना के साथ सबसे कम दूध उत्पादन दर्ज किया गया था. कश्मीर के पशुपालक और डेयरी कारोबारी कश्मीर में दूध उत्पादन बढ़ाने की कामयाबी एकीकृत डेयरी योजना को देते हैं. उनका कहना है कि इस योजना से बहुत सुधार हुआ है. पशुपालन अधिकारी बताते हैं कि चालू वित्तीय वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के लिए 221 लाभार्थियों के बीच 1.11700000 रुपये की सब्सिडी वितरित की गई है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Furthermore, the Department with cooperation of private industry has adopted a PPP approach for the establishment of Highly Pathogenic Avian Influenza (HPAI)-free poultry compartments.
Blog

Animal Husbandry: Key Challenges Hindering The Growth Of Livestock Sector

Furthermore, the Department with cooperation of private industry has adopted a PPP...

Further, necessary provisions are made by the State Government in their respective Marine Fishing Regulation Acts Rules (Amendments) for the installation of Turtle Excluder Devices (TED) for the protection of sea turtles.
Blog

Fisheries: Fisheries Practices in the Bay of Bengal, Government of India

Further, necessary provisions are made by the State Government in their respective...

Department of Animal Husbandry and Dairying is implementing the following schemes across the country to complement and supplement the efforts for milk production and milk processing infrastructure made by the State Government
Blog

Animal Husbandry: India is ranked 1st in milk production: SP Singh Baghel

Department of Animal Husbandry and Dairying is implementing the following schemes across...

According to FSSAI, Mobile Food Testing Laboratory (MFTL), also known as “Food Safety on wheels” (FSW), play a crucial role in expanding food testing, training, and awareness programs, particularly in villages, towns, and remote areas.
Blog

Milk Adulteration: FSSAI sets science-based standards for food articles

According to FSSAI, Mobile Food Testing Laboratory (MFTL), also known as “Food...