नई दिल्ली. युवान एग्रो फार्म उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित फतेहाबाद रोड पर स्थित है. यहां बकरियों का पालन साइंटिफिक तरीके से किया जाता है. इसलिए मुनाफा भी ज्यादा मिलता है. युवान एग्रो के संचालक डीके सिंह का कहना है कि बकरी पालन आज की मौजूदा स्थिति में भारत में बहुत बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर दुनिया भर के तमाम देशों से तुलना किया जाए तो अकेले भारत में ही 20 फीसदी बकरी पालन किया जा रहा है. वहीं हर साल इस व्यवसाय में 10 से 15 फीसदी की ग्रोथ हो रही है, जो बताता है कि इस व्यवसाय का आगे चलकर भविष्य सुनहरा है.
डीके सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में यह काम पूरे हिंदुस्तान में तकरीबन 100 फीसदी की ग्रोथ पर रहेगा. यानी अभी जो 10 से 15 फीसदी की ग्रोथ हो रही है, आने वाले 10 सालों में इसका ग्रोथ रेट 100 फीसदी हो जाएगा. जिससे किसानों को बहुत फायदा होने वाला है. उनकी इनकम में जबरदस्त इजाफा भी होगा. जबकि रोजगार के भी नए अवसर भी खुलेंगे. ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. हालांकि इसको व्यवस्थित ढंग से करने की जरूरत है.
क्या है युवान एग्रो का प्लान
डीके सिंह का कहना है कि अगर बकरी पालन को व्यवस्थित ढंग से किया जाए तो इसमें मुनाफा कई गुना ज्यादा बढ़ सकता है. उन्होंने अपने प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि गोट फार्मिंग को लेकर हमारा लक्ष्य है कि हम जो काम कर रहे हैं, उसके साथ और लोगों को भी जोड़ा जाए. बकरी पालन को लेकर और लोगों को भी शिक्षित करें, ताकि जो मुनाफा हम कमा रहे हैं, उसी तरीके का मुनाफा दूसरे लोग भी कमाएं. इससे देश में बकरी पालन को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा. गौरतलब है कि युवान एग्रो अप्रैल के महीने में बकरी पालन की ट्रेनिंग भी देगा.
बेहतरीन काम है बकरी पालन
गौरतलब है कि बकरी पालन बेहद की मुनाफे का सौदा है. जबकि बकरी पालन की ये खासियत है कि ये बेहद ही कम लागत में किया जा सकता है. वहीं इसको करने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है. ये अलग बात है कि व्यवस्थित ढंग से बकरी पालन करने के लिए फार्म भी बनवाना पड़ता है. वहीं पालन को कहीं भी किया जा सकता है. बहुत से बकरी पालक तो इसे घर के आंगन और छत पर भी पालकर कमाई करते हैं.
Leave a comment