नई दिल्ली. बकरी पालन बेहद कम लागत में किया जाने वाला बेहद ही आसान काम है. इस काम को करके हजारों और लाखों रुपए कमा सकते हैं. इसे छोटे से लेकर बड़े पैमाने पर किया जा सकता है. यानि आप घर में, आंगन में और घर की छत पर भी कुछ बकरियों से बकरी पालन कर सकते हैं वहीं आप चाहें तो बड़ा शेड बनवाकर 100 या फिर 500 बकरियों को भी पाल सकते हैं. जितना ज्यादा इनवेस्ट करेंगे, मुनाफा होने का चांस भी उतना ही ज्यादा रहेगा. हालांकि बकरी पालन में कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है.
गोट एक्सपर्ट कहते हैं कि बकरी पालन में बकरी के बच्चों में मृत्युदर बहुत ज्यादा दिखाई देती है. इसके चलते बकरी पालन के काम में नुकसान होने लगता है. इसलिए बकरी पालन में बकरियों के बच्चों पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है. इस वक्त गर्मी चल रही है, ऐसे में बकरियों के बच्चों को इस मुश्किल मौसम से बचाने की जरूरत है.
इस तरह गर्मी से बचेंगे बच्चे
देश के सबसे बड़े गोट फार्म के संचालक डीके सिंह कहते हैं कि गर्मी की दिनों में बकरियों को छायादार जगह पर रखना चाहिए. वहीं उनके बच्चों को भी ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां छांव हो और गर्मी से उन्हें बचाया जा जाए. उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में बच्चों को बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. इसलिए ध्यान देना चाहिए कि बच्चों को बैक्टीरियल इन्फेक्शन न हो. बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बकरी के बच्चों में मृत्यु दर बहुत ज्यादा बढ़ जाती है लेकिन उसे आप छायादार जगह पर रखते हैं मां के साथ रखते हैं और पर्याप्त मात्रा में दूध पिलाते हैं तो इससे बकरियों के बच्चों को बैक्टीरियल इनफेक्शन नहीं होगा.
बहुत ज्यादा दूध न पिलाएं
दूध पिलाने में इस बात का ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा दूध न पिलाएं या बहुत ज्यादा कम भी दूध न पिलाएं. जबकि दूध पिलाने में थोड़ा गैप भी जरूर रखना बेहद ही जरूरी होता है. युवान गोट फार्म के संचालक कहते हैं कि नियमित रूप से उनकी देखभाल करने की जरूरत पड़ती है. उनकी कुछ दवाइयां होती हैं, जो वेटरनरी डॉक्टर से पूछकर पिलाई जानी चाहिए. बकरी के बच्चों को कुछ सप्लीमेंट्स भी देने की जरूरत होती है. इस चीज को टाइम से देना चाहिए. गर्मी के दिनों में बच्चे पानी कम पीते हैं. ऐसी स्थिति में मां का दूध ज्यादा पीते हैं. मां का दूध ही उनके लिए ज्यादा अच्छा है.
Leave a comment