Home पशुपालन Goat Farming: बकरी को क्रॉस कराने का क्या है सही समय, कितनी देर रहती है हीट में, जानें यहां
पशुपालन

Goat Farming: बकरी को क्रॉस कराने का क्या है सही समय, कितनी देर रहती है हीट में, जानें यहां

Bakrid, Barbari Goat, Sirohi, STRAR goat farming, Bakrid, Barbari Goat, Goat Farming
फार्म पर चारा खाते बरबरे बकरे

नई दिल्ली. अक्सर बकरी पालक जब बकरी को क्रॉस करते हैं तो उनसे कुछ गलती हो जाती है. जिसकी वजह से बकरी कंसीव नहीं कर पाती है. यानि बच्चा नहीं ठहरता है. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि एक बार जब बकरी हीट में आ जाती है तो बकरी लगभग 36 से 40 घंटे तक हीट में रहती है. चाहे वह किसी भी ब्रीड की बकरी हो. हालांकि कुछ बकरियों में ये वक्त एक-दो घंटे कम या ज्यादा हो सकते हैं लेकिन ज्यादातर बकरियों का समय हीट में रहने का यही है. जबकि क्रॉस करने का सबसे सही वक्त जब बकरी हीट में आ जाए उसके 10 घंटे के बाद से 30 घंटे से पहले होता है.

एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर इस दरमियान बकरी को क्रॉस कर लिया गया तो बच्चा ठहरने की चांसेस ज्यादा हो जाते हैं. अगर 10 घंटे से पहले क्रॉस कर रहे हैं तो बच्चा ठहरने के चांस कम होता है. जबकि 30 घंटे के बाद कर रहे हैं तो भी चांस कम रहेगा. इसलिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

हीट में आते ही बकरी को कराएं क्रॉस
एक्सपर्ट कहते हैं कि किसान भाइयों के दिमाग में सवाल जरूर उठेगा कि कैसे पता करें कि बकरी को हीट में आए हुए 10 घंटा हो गया है. क्योंकि इसका पता आपको खुद ही करना पड़ेगा. जब आपकी बकरी हीट में आए और हीट में आने के लक्षण नजर आने लग जाए तब उसे एक बार क्रॉस करा दीजिए. इसके बाद बकरे को वहां से हटा देना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि वहां से बकरा नहीं हटता है. यदि बकरा न हटे तो उसके ऊपर पानी डाल देना चाहिए. इससे वह हट जाएगा. वहीं बकरे की एनर्जी भी बची रहेगी और वो दूसरी बकरी को क्रॉस कर पाएगा.

एक बार फिर से कराएं क्रॉस
इसके बाद जब बकरी को पहली बार क्रॉस कराया है तो तकरीबन 10 से 12 घंटे के बाद एक बार फिर से उसे क्रॉस कर दीजिए. क्योंकि जब पहली बार बकरी हीट में आई है तो आपको नहीं पता चलता है कि उसे हीट में अभी कितना वक्त हुआ लेकिन अगर आप 12 घंटे बाद फिर से करवा देते हैं तो इससे कंफर्म हो जाता है कि बकरी को सही तरह से क्रॉस कर दिया गया है और वह अब कंसीव कर जाएगी. अगर एक बकरी को दो बार क्रॉस कर दिया तो इससे फायदा मिल जाएगा. इससे सीमन की बर्बादी भी नहीं होगी और बकरे की हैल्थ भी बनी रहेगी. वहीं बकरा ज्यादा से ज्यादा बकरियों को क्रॉस भी कर देगा.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गर्मी पशु की इम्युनिटी को प्रभावित करती हैं. बकरियों को भी सर्दी और जुकाम होने लगता है, जैसे इंसान को होता है. इनको भी दस्त लग सकते हैं. यदि आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो तुरंत ही वैक्सीन जानवरों को दें.
पशुपालन

Goat Farming: मार्च के महीने में कैसे करें बकरियों की देखभाल, यहां जानिए एक्सपर्ट के टिप्स

गर्मी पशु की इम्युनिटी को प्रभावित करती हैं. बकरियों को भी सर्दी...