Home पशुपालन Goat Farming: बकरी में यूरिन की इस परेशानी को दूर कर देगा गुड़ वाला पानी, जानें इसका और क्या है फायदा
पशुपालन

Goat Farming: बकरी में यूरिन की इस परेशानी को दूर कर देगा गुड़ वाला पानी, जानें इसका और क्या है फायदा

livestock animal news
बाड़े में चारा खाती बकरियां.

नई दिल्ली. पशुपालन में बकरी पालन एक बेहद ही मुनाफा देने वाला कारोबार है. बकरी पालन वैसे तो ज्यादातर गरीब तबके के लोग करते थे लेकिन अब इसे बड़े पैमाने पर भी किया जाने लगा है. एक वक्त था कि जब बकरी को गरीबों की गाय कहा जाता था लेकिन अब यह बड़े कारोबारी को भी अच्छा खासा मुनाफा दे रही है. बकरी पालन के लिए लोग लाखों रुपए के शेड बनवाते हैं और इससे लाखों रुपये कमाते भी हैं. बकरी पालन में भी कई बातों का ख्याल रखना पड़ता है खास तौर पर ठंड में उनके पानी को लेकर ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है.

गोट एक्सपर्ट कहते हैं कि अक्सर ठंड के मौसम में बकरे खासतौर पर पानी कम पीते हैं, जो एक बड़ी समस्या हो सकता है. चाहे कोई भी पशु हो उन्हें जरूरी मात्रा में पानी मिलना चाहिए नहीं तो उन्हें कई तरह की दिक्कत हो सकती है. अगर बकरे पानी कम पीते हैं तो हो सकता है कि उन्हें यूरिन बंद होने की समस्या भी हो जाए. ऐसे में बकरों को पर्याप्त मात्रा में पानी देना भी जरूरी है. जिससे उन्हें ये दिक्कत नहीं आएगी. इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है कि पानी साफ हो और गुनगुना भी हो.

गुनगुना पानी पिलायें
एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो बकरियों को ठंड के मौसम में शाम के वक्त गुनगुना पानी देना फायदेमंद होता है. इस पानी में अगर गुड़ मिला दिया जाए तो इसका और ज्यादा फायदा हो जाता है. अगर आप बकरा पालन कर रहे हैं तो शाम के वक्त बकरों को गुनगुने पानी में गुड़ मिला कर देना चाहिए. यह गुड़ का पानी बकरों को बेहद ही फायदा पहुंचता है. अगर आपको ठंड में पानी देना है तो गर्म पानी में ही गुड़ को देना बेहतर होता है. इसका फायदा यह भी है कि इससे बकरों को ठंड नहीं लगती हैं और वह उनके शरीर में तापमान बना रहता है.

इस तरह पिलाएं गुड़ वाला पानी
आप बकरा बकरे को गुड़ के साथ पानी देते हैं तो यह पानी ज्यादा उठाते हैं. वहीं सर्दी के मौसम में बकरा दाना ज्यादा खाता है. जबकि पानी कम पीता है, क्योंकि अक्सर पानी ठंडा होता है और इसे उन्हें ठंड लगती है. इस वजह से वह पानी कम उठता है और सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि उनका यूरिन बंद हो जाता है. अगर इस तरीके की फार्म पर कोई दिक्कत आ रही है तो शाम के वक्त आप पानी के अंदर गुड़ मिलाकर बकरों को पिलाना शुरू कर दें. इससे ठंड भी नहीं लगेगी और और बकरे पानी भी ज्यादा पीने लगेंगे. हफ्ते में अगर इसे एक से दो बार किया जाए तो इसका फायदा मिलेगा. इसके लिए जरूरी है कि आप पानी में थोड़ा-थोड़ा गुड़ डालते रहें ताकि बकरा गुड़ और अपनी दोनों एक साथ खाता पीता रहे.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles