Home सरकारी स्की‍म Government Scheme: खेती और पशुपालन के लिए सरकार देगी 10 लाख तक का लोन, देखिए क्या है योजना
सरकारी स्की‍म

Government Scheme: खेती और पशुपालन के लिए सरकार देगी 10 लाख तक का लोन, देखिए क्या है योजना

अमृत धारा योजना में किसानों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. खास बात यह है कि इस लोन को काफी आसान शर्तों पर दिया जाएगा. मसलन आपको तीन लाख रुपये तक के लोन के लिए किसी भी तरह के गारंटर की भी आवश्यकता नहीं होगी.
चारा खाती एफएफ गाय.

नई दिल्ली. सरकार देश में किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए और पशुपालन को बढ़ावा देने के लएि कई योजनाओं का संचालन कर रही है. यूपी में राज्य सरकार ने बेहद शानदार योजना को बढ़ावा देने के लिए हाल ही के बजट में इसे शामिल किया है. हमारे किसान भाई इस योजना लाभ लेकर अपनी इनकम को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की एक ऐसी ही शानदार योजना की जानकारी आपको हम इस आर्टिकल के जरिए दे रहे हैं. प्रदेश् में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लएि और गोवंश पालने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है.

यूपी की सरकार ने प्रदेश में 10 गाय पालने वाले किसानों को 10 लाख रुपये तक का लोन देने की योजना बनाई है. अमृत धारा योजना में किसानों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. खास बात यह है कि इस लोन को काफी आसान शर्तों पर दिया जाएगा. मसलन आपको तीन लाख रुपये तक के लोन के लिए किसी भी तरह के गारंटर की भी आवश्यकता नहीं होगी. हाल ही में पारित बजट में सरकार ने इस योजना में दो हजार करोड़ रुपये के बजट के प्रावधान भी किया है. इस स्कीम को लाने के पीछे की मंशा है कि किसान गोवंश को पालें.

सरकार लाती है स्कीम किसानों की खेती को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक गोवंश पालने के लिए राज्य सरकारें स्कीम ला रही हैं. आजकल शहरों और गांव में बड़ी संख्या में आवारा पशुओं को विचरण करते हुए दिखते हैं. कई बार सड़कों पर ये हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. इसके अलावा इनको खाने पीने से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार लोगों द्वारा इन पशुओं को नुकसान भी पहुंचाया जाता है. सूबे की सरकार ने गोवंश संरक्षण के लिए कई गोआश्रय खोले हैं. इनके भरण और पोषण के लिए सरकार ने अलग से 1001 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है. सरकार इन सभी गोआश्रयों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. यही नहीं गोबर और गोमूत्र को आर्थिक रूप से उपयोगी बनाने के लिए भी ये गौआश्रय काम करेंगे.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री, राजीव रंजन सिंह ललन सिंह ने पटना में भारतीय डेयरी संघ के 51वें डेयरी उद्योग सम्मेलन का उद्घाटन किया
Dairyसरकारी स्की‍म

Dairy: कैसे भारत बना दूध उत्पादन में दुनिया का सबसे बड़ा देश, एनडीडीबी अध्यक्ष ने दी जानकारी

डॉक्टर शाह ने बताया, कि एनडीडीबी डेयरी विकास गतिविधियों के लिए विभिन्न...

पशुधन में दुधारू पशुओं की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार सेक्स सोर्टेड सीमन तकनीक को बढ़ावा दे रही है. इस तकनीक से बछिया पैदा होने की संभावना 85 से 90 प्रतिशत तक हो जाती है.
सरकारी स्की‍म

Government Scheme: किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी ये तकनीक

पशुधन में दुधारू पशुओं की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार सेक्स सोर्टेड...