नई दिल्ली. राजस्थान में बड़े पैमाने पर पशुपालन किया जाता है. राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालकों को पशुपालन पर आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है. हाल ही में वेटरनरी विवि के दीक्षांत समारोह में राजस्थान सरकार के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने सरकार द्वारा दी जाने वालीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पशुपालकों को मदद देने के लिए फ्री में दवाइयां देने के लिए योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है. वहीं दुधारू पशुओं का बीमा किया जा रहा है. आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि राजस्थान सरकार पशुपालकों के लिए कौन सी योजनाएं चला रही है. आप भी इस राज्य में इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
प्रदेश के पशुपालकों के लिए अमूल्य पशुधन का बीमा कर पशुपालकों को वित्तीय सुरक्षा/आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणा ‘मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना‘ का लाभ दिया जा रहा है. प्रदेश में 5-5 लाख दुधारू गाय/भैंस, 5-5 लाख भेड़/बकरी और 1 लाख उष्ट्र वंषीय पशु (ऊंट) का बीमा करते हुए बीमा कवरेज दी जाती है. राज्य सरकार ने इस योजना में 400 करोड़ रुपये का व्यय किया है.
पशुपालन मंत्री ने दी जानकारीः जोराराम कुमावत, मंत्री पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग ने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना जिसके लिए वर्तमान में बीमा का कार्य तेज गति से चल रहा है. राज्य सरकार द्वारा मोबाइल वैटेरीनरी यूनिट्स के साथ ही विभाग द्वारा पूरे राज्य में विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा पशु पालकों के लिए राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना शुरू की गई है. इसके साथ-साथ मंत्री जोराराम ने सेक्स सॉर्टेट सीमन, गौशालाओं को बेहतर बनाने की बात भी कही. मंत्री जोराराम कुमावत ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीछवाल (बीकानेर) एवं थारपारकर गौ-नस्ल फार्म, बीछवाल का दौरा किया और चल रही शैक्षणिक एवं अनुसंधान परियोजनाओं की जानकारी ली. डेयरी महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया. कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने भ्रमण के दौरान बीछवाल अनुसंधान फार्म एवं डेयरी विज्ञान महाविद्यालय की जानकारी प्रदान की.
क्या है ये योजनाएंः पशुपालकों को आर्थिक मदद देने के लिए, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना है. इस योजना के तहत, पशुपालकों के दुधारू पशुओं का बीमा किया जाता है. पशुओं की आकस्मिक मौत पर, पशुपालकों को आर्थिक मदद मिलती है. राजस्थान में, पशुधन निःशुल्क दवा योजना के तहत पशुपालकों को पशुओं के इलाज के लिए दवाएं मुफ़्त में मिलती हैं. इस योजना का मकसद, पशुपालकों के इलाज खर्च में कटौती करना है. इस योजना में पशुओं को उपचार के लिए चिकित्सा संस्थान या शिविरों में लाने पर, वहां उपलब्ध दवाओं से इलाज किया जाता है.
Leave a comment