Home पशुपालन Green Fodder: यूपी में पशुओं के लिए चारा उत्पादन बढ़ाने को सरकार चला रही है ये योजना
पशुपालनसरकारी स्की‍म

Green Fodder: यूपी में पशुओं के लिए चारा उत्पादन बढ़ाने को सरकार चला रही है ये योजना

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली. इंसानों की जनसंख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके चलते किसान खाद्यान्न फसलों को प्राथमिकता देते हैं, जिससे चारा फसलों के क्षेत्रफल में लगातार कमी हो रही है. जिससे पशुओं के लिये हरे चारे की समस्या रहती है. जिसके नतीजे में पशुओं का स्वास्थ्य खराब रहता है और वह अपने नस्ल क्षमता के अनुरूप उत्पादन नहीं कर पाते हैं. चारे के लगातार सीमित भूमि उपलब्ध होने के कारण प्रदेश में आवश्कता के सापेक्ष चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चारा क्षेत्रफल में विस्तार किया जाना, उच्च गुणवत्तायुक्त चारा बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा खेती की आधुनिक प्रणाली (मिश्रित एवं अन्र्तवर्ती खेती) अपनाकर चारा उत्पादन किया जाना ही एकमात्र विकल्प है.

प्रदेश में पाये जाने कुल पशुधन संख्या हेतु आवश्यक हरे चारे, सुखे चारे एवं दाने की सभी श्रोतो को मिलाकर कुल उपलब्धता लगभग 55.85 प्रतिशत हरा चारा, एवं 78.89 प्रतिशत सूखा चारा एवं 13.43 प्रतिशत दाना ही हासिल हो पाता है. इस प्रकार 44.15 प्रतिशत हरे चारे, 21.11 प्रतिशत सूखे चारे एवं 84.57 प्रतिशत दाने की कमी है. प्रदेश में पाये जाने वाले कुल पशुधन संख्या को चारा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के तहत कुल कृषित क्षेत्रफल का लगभग 8.19 प्रतिशत (14.00 लाख हे०) क्षेत्रफल की आवश्यकता होगी जो खेती योग्य भूमियों से भिन्न प्रकार की भूमियों में जैसे बंजर या परती, चरागाह की भूमि, वन भूमि आदि का उपयोग कर बहुवर्षीय चारा उत्पादन के कार्य में इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि वर्ष 2023-24 में पशुओं के आहार पूर्ति हेतु विभाग द्वारा निम्न योजनाओ के माध्यम से प्रदेश में चारा विकास कार्यक्रम चलाया है.

अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम (एएफडीपी)
ज्यादा से ज्यादा पशुपालकों को प्रमाणित चारा बीज उपलब्ध कराने के उददेश्य से राज्य योजना के अधीनअतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम अन्तर्गत प्रदेश में उपलब्ध पशुधन के लिए समस्त 75 जनपदों में 4000 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में हरा चारा उत्पादन के प्रोत्साहन हेतु प्रत्येक चयनित लाभार्थी को कम से कम 0. 1 हे० तथा अधिकतम 0.5 हे० क्षेत्रफल हेतु 500 रुपए प्रति इकाई की दर से (0.1 हे० क्षेत्रफल) चारा बीज निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने के लिए धनराशि रू0 200.00 लाख (रू० दो करोड मात्र) की मांग प्रस्तावित की जा रही है. उक्त कार्य योजना वर्ष 2023-24 की खरीफ, रबी और जायद सीजन में कियान्वित करने हेतु प्रस्तावित की जा रही है.

चारा उत्पादन किट कराई जा रही है उपलब्ध
वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश के सभी 75 जनपदों में हरा चारा उत्पादन हेतु प्रत्येक जनपद की भौगोलिक स्थिति, सिंचित दशा तथा फसल सोजन के अनुसार चारा उत्पादन किट पशुपालकों को निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है. प्रदेश में 80 प्रतिशत पशुपालन का कार्य लघु एवं सीमांत किसानों और पशुपालकों द्वारा किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में योजना को व्यापक रूप से पशुपालकों के फायदेमंद बनाने के लिए न्यूनतम 1 हेक्टेयर तथा अधिकतम 0.5 हेक्टेयर सीलिंग निर्धारित की गयी है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पशुपालन

Animal News: पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए चल रहा अभियान, लगाई गई वैक्सीन दी गईं दवाएं

पशु चिकित्सालय आराकोट, पशुपालन विभाग उत्तरकाशी द्वारा ग्राम मैनजानी में पशु चिकित्सा...

पशुपालन

Pashu Mela: पशुपालन, डेयरी, पोल्ट्री और मीट कैटेगरी में इन्हें मिला मुख्यमंत्री पुरस्कार, यहां पढ़ें इनकी उपब्धियां

तमाम कैटेगरी के पशुपालकों को प्रेरित करने के लिए, विश्वविद्यालय विभिन्न पशुपालन...