Home पोल्ट्री Poultry: Kisan Andolan का असर चिकिन पर भी, दो दिन में 10 रुपये किलो बढ़े दाम
पोल्ट्री

Poultry: Kisan Andolan का असर चिकिन पर भी, दो दिन में 10 रुपये किलो बढ़े दाम

Kisan Andolan: Kitchen prices increased
प्रतीकात्मक फोटो: livestockanimalnews

नई दिल्ली. एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर किसानों ने दिल्ली कूच कर दिया है लेकिन केंद्र सरकार उन्हें दिल्ली से पहले ही रोकना चाहती है. यही वजह है कि दिल्ली-हरियाना, पंजाब-हरियाणा, नोएडा-दिल्ली, यूपी-हरियाणा सहित कई सीमाओंं को सील कर दिया है. इन सीमाओं पर बैरिकेडिंग के अलावा रोड पर कील लगा दी हैं तो सीमेंट की दीवार तक बना दी गई हैं. ऐसे में दिल्ली के लोगों को कई खाद्य पदार्थों की किल्लत हो सकती है. इनमें सबसे ज्यादा अहम दूध, अंडा और चिकिन है. अब तक तो दिल्ली में इन चीजों का स्टॉक था लेकिन बोर्डर सील होने के बाद इन चीजों का दिल्ली में आना मुश्किल हो सकता है, इसलिए इन सामानों के दामों में उछाल आ सकता है तो कहीं पर ये चीजें खत्म भी हो सकती है.

पंजाब में ही किसानों को रोकना चाहती है हरियाणा सरकार
किसान आंदोलन का असर देश की राजधानी दिल्ली में दिखने लगा है. पंजाब-दिल्ली और यूपी के किसानों ने दिल्ली कूच करना शुरू कर दिया है तो दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने किसानों को दिल्ली से पहले ही रोकने के लिए कवायद भी शुरू कर दी है, इस कारण आम रोड से लेकर हाइवे तक पर दिल-रात जाम लगा है. इस जाम के कारण बेहद जरूरी चीजों के लिए भी परेशानी शुरू हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा दूध, चिकिन और अंडा की सप्लाई प्रभावित हो सकती है.

पुलिस और किसानों में झड़प
दिल्ली जाने के लिए किसान पूरी तरह से अड़ गए हैं. पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने सीमेंट की बैरिकेडिंग तक लगा दीं. किसानों ने इन बैरिकेडिंग को तोड़कर हरियाणा के अंबाला होते हुए दिल्ली की ओर कूच किया तो पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े. इससे किसान और पुलिस के बीच में झड़प भी हुई.

चिकिन की सप्लाई प्रभावित
दिल्ली, फरीदाबाद और यूपी सहित कई राज्यों से हरियाणा से चिकिन की सप्लाई होती है. सबसे ज्यादा चिकिन जींद जिले से आकर दिल्ली, नोएडा,फरीदाबाद सहित यूपी के कई जिलों में सप्लाई होता है. ऐसे में किसान आंदोलन के कारण हरियाणा की ओर से दिल्ली की ओर वाहन नहीं आ पा रहे हैं. जब वाहन नहीं आ रहे हैं तो सप्लाई भी नहीं हो पा रही. ऐसे में दिल्ली में मांग बढ़ने और सप्लाई न होने के कारण दामों में भी उछाल देखने को मिला. 12 फरवरी को 104-106 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चिकन बिका तो 13 फरवरी को मंडी को बंद रखना पड़ा तो 14 फरवरी को 115-120 रुपये प्रति किलो तक बिक गया. चिकिन व्यापारियों की मानें तो अभी तो दिल्ली में थोड़ा बहुत माल था इसलिए ये भाव में चिकिन बिक गया लकिन अगर आंदोलन खत्म नहीं हुआ तो दिल्ली में माल ही नहीं मिल पाएगा. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

इन जिलों से होती है चिकिन का सप्लाई
हरियाणा ​के जींद से चिकन की सबसे बड़ी सप्लाई होता है तो पानीपत, सोनीपत, रोहतक, करनाल, अंबाला और हिसार सहित कई जिले भी चिकन सप्लाई के बड़े हब हैं. ऐसे में दिल्ली की सीमाएं सील होने से ये माल दिल्ली सहित कई जिलों में नहीं आ पा रहा है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

layer hen breeds
पोल्ट्री

Poultry Farming: बरसात में मुर्गियों का इस तरह रखें ध्यान, पोल्ट्री फार्म में करें ये बदलाव

गर पोल्ट्री फार्मर खुद को होने वाले नुकसान से बचाना चाहते हैं...

मुर्गियों के रहने की जगह को साफ-सुथरा रखना चाहिए.
पोल्ट्री

Poultry Farming: मुर्गियों में फाउल पॉक्स बीमारी होने की क्या है वजह, इसके नुकसान को भी जानें

मुर्गियां बीमार हो गईं हैं. वहीं छोटी-छोटी फुंसियों की बीमारी है जो...