नई दिल्ली. डेयरी से जुड़े पशुपालकों को पीएम मोदी ने बनारस में बोनस की सौगात दी. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि काशी के विकास से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण परियोजना बनास डेयरी के माध्यम से यहां के अन्नदाता किसानों और पशुपालकों को जोड़ने का अभिनव कार्य हुआ है. उन पशुपालकों को बोनस मिला है, जिन्होंने बनास डेयरी की काशी की इस इकाई से जुड़कर वैल्यू एडिशन के माध्यम से लाभांश अर्जित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी की इन सभी योजनाओं को, चाहे वह पर्यटन से जुड़ी हों, शिक्षा से जुड़ी हों, स्वास्थ्य से जुड़ी हों, कनेक्टिविटी से जुड़ी हो या फिर अन्नदाता किसान और हस्तशिल्पियों से जुड़ी हों, इन सभी के लिए आपकी अपनी काशी में काशीवासियों की ओर से और प्रदेशवासियों की ओर से हृदय से आभार प्रकट करता हूं.
बनास डेयरी अमूल प्लांट में दूध के कई आइटम्स बनते है. जिसमें इस प्लांट में बनारस का मशहूर लौंगलता और लाल पेड़ा भी शामिल है. साथ ही दही, लस्सी, आइसक्रीम, पनीर मिठाई आदि भी बनाई जाती हैं. यहां शुद्धता पर फोकस रखा जाता है जिससे लोगों को क्वालिटी वाला प्रोडक्ट मुहैया हो. बनास डेयरी से करीब एक लाख पशुपालक जुड़े हैं और रोजाना हजारों लीटर दूध का क्रय−विक्रय होता है. बनास डेयरी का शुभारंभ पीएम मोदी ने एक वर्ष पहले किया था. बनास द्वारा पशुपालकों को गिर गाय का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.
पीएम ने बोनस रुपये किए ट्रांसफर: पीएम ने बनास डेयरी के पशुपालकों को 106 करोड़ रुपये की बोनस राशि हस्तांतरित की. पीएम ने इस दौरान कहा, कि भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है, जिसमें पिछले 10 वर्षों में 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बनास डेयरी काशी संकुल 1 लाख किसानों से दूध संग्रह कर रहा है और गिर गायों का वितरण कर पशुपालकों को सशक्त बना रहा है.
सीएम ने जताया आभार: महाकुंभ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर किसी ने पिछले 11 वर्ष में बदलती हुई काशी को देखा है. यह वही काशी है, जो संकरी गलियों के लिए जानी जाती थी, अपने जाम के लिए जानी जाती थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राधा-कृष्ण की लीलाओं से आच्छादित अंगवस्त्र पहनाकर और स्मृति चिन्ह के रूप में वाराणसी की जीआई टैग प्राप्त काष्ठकला से निर्मित कमल छत्र भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया.
Leave a comment