नई दिल्ली. क्या आप भी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं और आप अगर पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख रहें तो ये सच हो सकता है. दरअसल, झारखंड पुलिस ने होम गार्ड के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. अगर आप झारखंड सरकार की ओर से होमगार्ड पद के लिए निकाली गई नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है. कुछ ही दिनों में आपको आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों को झारखंड पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा.
अगर आप इस नौकरी को करना चाहते हैं तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कितने पदों पर भर्ती निकली है और कब तक आवेदन किया जा सकता है. इसमें महिला और पुरुष दोनों वर्ग के लिए उम्मीदवारों को किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा.
जाने कितने पदों पर होगी भर्ती
झारखंड में होम गार्ड के 1614 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 15 जून से होगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jhpolice. gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार इस भर्ती में ग्रामिण होम गार्ड के 1276 पद हैं. इसमें होम गार्ड पुरुष के 641 और होम गार्ड महिला के 635 पद शामिल है. वहीं शहर के होम गार्ड के कुल 338 पद खाली है. इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के 169-169 पद है. यह भर्ती वाहिनी, रांची में होगी. उम्मीदवारों का एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 7वीं और 10वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवारों का एज लिमिट न्यूनतम 19 साल और अधिकतम 40 साल तक होनी चाहिए.
शरीरिक जांच परीक्षा पहले होगी, जाने कितनी होनी चाहिए हाइट
इसके अलावा रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों के सिलेक्शन प्रोसेस में तीन परीक्षा होगी. इसमें पहली शारीरिक जांच परीक्षा रहेगी. फिर हिंदी लेखन क्षमता परीक्षा और तीसरी तकनीकी दक्षता परीक्षा आजोजित की जाएगी. अभी सैलरी जारी की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है. फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए शारीरिक योग्यता की बात की जाए तो जनरल ईडब्ल्यूएस ओबीसी के लिए 112 सेंटीमीटर हाइट और 79 सेंटीमीटर चेस्ट होना चाहिए वही एससी एसटी के लिए 157 सेंटीमीटर हाइट और 76 सेंटीमीटर चेस्ट होना चाहिए जो की महिलाओं की लंबाई 148 सेंटीमीटर होनी चाहिए. बता दें कि सभी कैटेगरी के शारीरिक योग्यता झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के ओर से जारी नोटिफिकेशन से ली गई है।
Leave a comment