नई दिल्ली. आपने ये कहावत जरूर सुनी होगी कि ‘भैंस के आगे बीन बजाये भैंस खड़ी पगुराय’ हालांकि इसका मतलब बेवकूफ को शिक्षा देने से है और अक्सर लोग इसे भैंस से जोड़कर कहते हैं. क्योंकि भैंस को लोग मूर्ख की संज्ञा देते हैं. वहीं हरियाणा के रोहतक की एक भैंस ने इस कहावत को गलत साबित कर दिया है. जिस भैंस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो एक ऐसी भैंस है जो बेहद ही होशियार है और मालिक के इशारे पर चलती है. मालिक को सिर्फ उसका नाम लेना होता है और फिर वह उसके पीछे-पीछे कदमताल करने लगती है. यही वजह है कि इस भैंस की खूब चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. आइये डिटेल से जानते हैं, कैसे इतनी समझदार बन गई है ये भैंस.
भैंस के मालिक की बात की जाए तो उनका नाम अनिल कुमार है और पेशे से टीचर हैं. रोहतक हरियाणा के रहने वाले अनिल का कहना है कि जब उनके घर पर इस भैंस ने जन्म लिया तो उन्होंने उसका नाम करिश्मा रख दिया और फिर उसे पालने लगे. उससे उन्हें लगाव हो गया और भैंस को उनसे. वो उन्हें देखते ही उनके पास चली आती और आसपास ही रहती है. इस लगाव के कारण जब वो उसे आवाज देते हैं तो वो सुनकर फौरन उनके पास चली आती है. उन्होंने दावा किया कि अगर हजारों लोग भी खड़े हों और बहुत से जानवर भी मौजूद हों आौर वो आवाज दें तो ये भैंस उनके पास आ जाती है.
आवाज दी और पास आकर हो गई खड़ी
आपको बता दें कि इस भैंस का वीडियो हरियाणा के हनुमानगढ़ के एक पशु मेले से वारयल हुआ है. जहां अनिल कुमार अपनी भैंस करिश्मा को लेकर आये थे. यहां बहुत सी भैंस मेले में लाई गई थी लेकिन सभी का ध्यान करिश्मा ने अपनी ओर आकर्षित कर लिया, क्योंकि वह बिना रस्सी के खुली इधर-उधर घूम रही थी. जब मालिक से बातचीत हुई तो उन्होंने इसकी खासियत बताया. पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ लेकिन जब करिश्मा अपने मालिक के इशारे पर इधर-उधर चलने लगी तो लोग यकीन कर पाए.
क्या-क्या खिलाया जाता है, जानें यहां
मालिक अनिल कुमार ने बताया कि करिश्मा को चार दांत हैं और उसने फर्स्ट टाइम में 23 लीटर दूध देने का रिकॉर्ड बनाया है. अगली ब्यात में और ज्यादा दूध दे सकती है. अनिल ने बताया कि भैंस सबकुछ खा लेती है. उसे खाने में मुख्य रूप से गेहूं, खल, बिनौला चना, सोयाबीन, गुड़ और सरसों का तेल दिया जाता है. जबकि देसी घी भी इसे दिया जाता है. हालांकि इन सब चीजों में करिश्मा का फेवरेट फूड गुड़ है, वो गुड़ को बहुत ही चाव के साथ खाती है.
Leave a comment