नई दिल्ली। गांव से दूध की गंगा निकलकर शहर में जाती है. दूध के व्यापार से किसान भाई आज अपनी आमदनी को बढ़ा रहे हैं. अगर आपका पशु भी कम दूध दे रहा है तो हम आपको बताते हैं कैसे घरेलू चीजों से आपका पशु अच्छा दूध देने लगेगा.किसान भाइयों के लिए दूध का व्यापार सबसे अहम व्यापार साबित हो रहा है. कभी−कभी छोटी सी चूक से पशु कम दूध देने लगते हैं. या फिर जब पशु ड्राई हो जाते हैं तो उनके फूड में कमी कर देते हैं. जिससे आगे चलकर वे अच्छी मात्रा में दूध नहीं दे पाते हैं.
यदि आपका पशु भी दूध कम दे रहा है तो दुधारू पशु के दूध बढ़ाने के कुछ घरेलू नुस्खे हम आपको बता रहे हैं. यह सब घर के ही नुस्खे हैं और आसानी से मिलने वाला समान है वो भी बेहद कम कीमत में आपको यह मिल जाएगा. इसके उपयोग से आप अपने गाय या भैंस का दूध बढ़ा सकते हैं, जो आपके व्यवसाय में मदद करेगा.
हम आपको बताते हैं किन चीजों का करें इस्तेमाल पशु का दूध बढ़ाने के लिए आपको गेहूं का दलिया, 100 ग्राम सरसों का तेल, 50 ग्राम तारामीरा, शक्कर या फिर गुड़ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आप आप होली के बाद से शुरू कर सकते हैं, क्योंकि होली के बाद गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है. इस आहार के साथ आप थोड़ा सा मीठा सोडा भी ले लीजिए. मीठा सोडा लेने पर ध्यान रखें कि आपका पशु कहीं दस्त तो नहीं कर रहा है, क्योंकि यह पाचन शक्ति में काफी कारगर है. आप घर की चीजों को मिल सकते हैं कैल्शियम की चीज हैं वह भी ले सकते हैं और बहुत कम कीमत वाली चीज हैं जो आपके घर में ही मिल जाएंगे.
बनाने की बहुत आसान विधि इसे बनाने के लिए पहले दलिया को पानी में मिक्स कर लीजिए. दलिया को सुबह के समय आप हाथ पर अच्छे से पका लें, जब आपका दलिया आग में अच्छे से पक जाए तो इसमें बाकी चीजों को मिलना शुरू करें. शक्कर मीठा करने के लिए मिलाई जाती है. आप चाहे तो इसमें गुड़ भी मिल सकते हैं. 100 ग्राम सरसों का तेल मिला लें. सरसों का तेल आपके पशु के लिए बहुत अच्छा होता है. यदि आपका पशु अच्छी तंदुरुस्ती का है तो उसको आप इसकी मात्रा को बढ़ा भी सकते हैं. पशु की पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी चीज है मीठा सोडा. इसके जरिए पशु आसानी से सारा चारा पचा लेता है, लेकिन ध्यान रखें कि पशु को दस्त ना लगा हो.
कब दें ये आहार इन सबको मिलकर उसको देने की विधि सबसे आसान है, कि जब आपका पशु अपना भोजन कर चुका हो और पानी वगैरह पी चुका हो. उसके बाद जब रेस्ट करने की स्थिति में हो तब इसे अपने पशु को खिलाएं. अगर आपका पशु दूध नहीं भी दे रहा है तब भी आप इसको खिलाए क्योंकि वह ब्याहने के बाद अच्छा दूध देगा. यदि आपको दूध बढ़ाना है तो यह बहुत जरूरी है. दाना दलिया देने से दूध बढ़ता है और इन चीजों को देने से भी दूध की मात्रा में बढ़ोत्तरी होती है. अगर आपका पशु 10 किलो दूध देता है तो उसको 4 से 5 किलो दलिया में ये चीजें मिलाकर अवश्य दें. इसे आप हर दूसरे या तीसरे दिन दे सकते हैं और अपने दूध में बढ़ोतरी कर सकते हैं.
Leave a comment