Home पशुपालन Etawah Safari Park: शेर के बच्चों को इटावा लायन सफारी के कर्मचारियों ने दिया मां-बाप का प्यार
पशुपालन

Etawah Safari Park: शेर के बच्चों को इटावा लायन सफारी के कर्मचारियों ने दिया मां-बाप का प्यार

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की इटावा लायन सफारी में अपने मां-बाप से बिछड़े शावकों को जंगल नहीं, बल्कि इंसानों ने संभाला है. सफारी के कर्मचारियों ने इन छोड़े गए पांच एशियाई शेर शावकों की जान बचाकर उन्हें पाल-पोंस कर बड़ा कर दिया है. ये भारत में पहली बार हुआ है. बता दें कि सितंबर 2023 में शेरनी रूपा ने अपने शावक को छोड़ दिया था. जिसके बाद सफारी के डायरेक्टर अनिल पटेल के नेतृत्व में उनकी टीम ने उसके पोषण और देखभाल कर शावक को बचाया. यह शावक अब 10 महीने का है और उसका नाम ‘अज्जू’ रखा गया है. उसका ये नाम सफारी में देखभाल करने वाले अजय सिंह के नाम पर रखा गया है.

अजय सिंह और आसिफ अली ने इन शावकों के लिए अपने परिवार और निजी जीवन को भी पीछे रखा है. आसिफ कहते हैं, ‘कई रातें अपने बच्चों और पत्नी से दूर रहा, लेकिन जब अज्जू और बाकी शावक खेलते और स्वस्थ दिखते है, तो सब कुछ सार्थक लगता है. बता दें कि इन शावकों की स्टोरी सपा सप्रीमो अखिलेश यादव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है.

दूध, प्रोटीन वाला सूप की मिलती है स्पेशल डाइट
इन शावको को सीसीटीवी निगरानी वाले बाड़ों में रखा गया है. हर कुछ घंटों में उन्हें खास दूध और प्रोटीन वाला सूप दिया जाता है. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य, व्यवहार और विकास पर नजर रखते हैं. आज ये शावक बिलकुल वैसे ही बर्ताव करते हैं जैसे प्राकृतिक माहौल में पले शेर करते हैं. गुजरात के गिर जगल में अब सिर्फ 700 के आसपास उशियाई शेर बचे हैं. ऐसे में इटावा की यह कोशिश सिर्फ एक स्थानीय उपलब्धि नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय प्रेरणा है. जिससे आगे भी शेरों को बचाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

5 नन्हे शेरों को मिली नई जिंदगी
सफारी के निदेशक अनिल पटेल ने कहा, ‘ये केवल पाच शावकों की कहानी नहीं है. ये एक सबूत है कि समर्पण, वैज्ञानिक सोच और करुणा से हम सकट में पड़े जानवरों को भी नया जीवन दे सकते है और हा, यहां सिंबा अकेला नहीं चलता, वो गर्व से बढ़त है, इसानी साथ के साथ. बता दें कि सितंबर 2023 में शेरनी रूपा ने अपने शावक को छोड़ दिया था. जिसके बाद से ही उनका ख्याल यहां रखा जा रहा है. यहां के कर्मचारियों ने शावकों को खूब प्यार दिया है. इससे वो सेहतमंद भी हो गए हैं और आसानी के साथ सफारी में रह रहे हैं.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Goat Farming, Goat Farm, CIRG, Pure Breed Goat
पशुपालन

Goat Farming: बारिश में बकरियों का ऐसे रखे ख्याल तो नहीं लगेगी कोई बीमारी, पढ़ें डिटेल

अगर बकरियों को ठीक से आहर दें तो स्वास्थ्य ठीक रह सकता...

livestock animal news
पशुपालनसरकारी स्की‍म

Animal Husbandry: यूपी में खुरपका-मुंह पका रोग को रोकने को महाअभियान, करा रहे वैक्सीनेशन

पशु विभाग की टीमें गांव-गांव पहुंचकर गोवंशीय और पशुओं का टीकाकरण कर...

barbari goat, Goat Breed, Bakrid, Sirohi, Barbari Goat, Goat Rearing, CIRG, Goat Farmer, Moringa, Neem Leaf, Guava Leaf, goat milk, milk production
पशुपालन

Animal Husbandry: गर्भावस्था और प्रसव के दौरान इन बातों का जरूर ख्याल रखें बकरी पालक

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के मुताबिक इन बकरियों को ब्याने...

तोतापरी की बकरी के पालन में बहुत ही कम लागत आती है. तोतापुरी या तोतापरी बकरी कम लागत में पालकर मोटी कमाई की जा सकती है.
पशुपालन

Goat Farming: कितने वक्त के लिए हीट में रहती है बकरी, क्या है इसकी पहचान, जानें यहां

हीट में आई बकरियों की मदकाल (गर्मी) में आने के 10-12 घण्टे...