नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग के दौरान कई बार मुर्गियां बीमार पड़ जाती हैं. इसके बाद पोल्ट्री फार्मर मुर्गियों का इलाज करते हैं. पोल्ट्री फार्मर्स की ओर से मुर्गियों के इलाज में अक्सर एंटीबायोटिक और मल्टीविटामिन जैसी दावाओं का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे मुर्गियां जल्दी स्वस्थ हो जाती हैं. खासतौर पर इन दावाओं का इस्तेमाल मुर्गियों को इंफेक्शन होने और ठंड लगने पर होने वाली दिक्कतों में किया जाता है. पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि जहां इन दावाओं का फायदा है तो वहीं इससे नुकसान भी होता है. खासतौर पर एंटीबायोटिक दवाओं से.
पोल्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो जब भी हम एंटीबायोटिक दवा का इस्तेमाल करते हैं तो यह मानकर चलें कि मुर्गियों को आने वाले समय में कुछ दिक्कतें भी हो सकती हैं. यह परेशानी लिवर संबंधित हो सकती है. इसके लिए हर पोल्ट्री फार्मर को तैयार रहना चाहिए. क्योंकि जहां पोल्ट्री का इलाज करने के लिए एंटीबायोटिक दवा देना जरूरी होता है तो वहीं इससे होने वाले नुकसान से निपटने के लिए भी तैयार रहने की जरूरत रहती है. एक्सपर्ट के मुताबिक जब कोई भी पोल्ट्री फार्मर पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू करने से पहले ट्रेनिंग ले लेता है तो उसे एक्सपर्ट द्वारा इन तमाम बातों की जानकारी उपलब्ध करा दी जाती है. जिससे उसे पोल्ट्री फार्मिंग में नुकसान नहीं उठाना पड़ता है.
लिवर में हो जाती है ये दिक्कतें
पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि अक्सर जब मुर्गियां बीमार पड़ती हैं तो कई बार उन्हें इंफेक्शन हो जाता है. ऐसे में 3 से 4 दिन तक उन्हें एंटीबायोटिक दवा दी जाती है. जिससे इन्फेक्शन की समस्या दूर हो जाती है. वहीं विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए मल्टीविटामिन दवा कभी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन जब 3 से 4 दिन एंटीबायोटिक दवा का इस्तेमाल किया जाता है तो इस दौरान मुर्गियों के लिवर में कमजोरी आ जाती है. जिससे उन्हें आगे चलकर कई तरह की समस्या हो सकती है. खास तौर पर फैटी लीवर की संभावना भी बढ़ जाती है. कई बार मुर्गी के शरीर में फैट जमा हो जाता है. लीवर का आकार बढ़ जाता है. उनकी संरचनात्मक शक्ति भी कम हो जाती है.
क्या हैं लिवर टॉनिक देने के फायदे
इन समस्याओं से बचने के लिए बेहद जरूरी है कि मुर्गियों को तीन से चार दिन तक किसी अच्छे लिवर टॉनिक को पिला दें. जब एंटीबायोटिक दवा पीने की वजह से मुर्गियों का लिवर कमजोर होगा तो इस लिवर टॉनिक को पीने की वजह से लिवर मजबूत हो जाएगा. वहीं अगर मुर्गियों की पाचन शक्ति कमजोर हो गई है तो यह सही हो जाएगी. मुर्गियां लिवर टॉनिक पीने की वजह से तनाव से मुक्त हो जाएंगी. उनके पंख आदि तंदुरुस्त हो जाते हैं. जबकि मुर्गियों के अंडा देने की क्षमता भी बढ़ जाती है. इसलिए 3 से 4 दिन तक लिवर टॉनिक जरूर पिलाना चाहिए. आप लिवर टॉनिक के बारे में किसी वेटरिनरी डॉक्टर से कर सकते हैं.
Leave a comment