नई दिल्ली. अक्सर बदलते मौसम में मुर्गियों की हैल्थ बिगड़ जाती है. अगर आप मुर्गी पालन करते हैं तो आपने इस बात को महसूस किया होगा कि मुर्गी तब सबसे ज्यादा बीमार पड़ती है जब मौसम बदलता है. ऐसे में मुर्गियों को काफी समस्या होती है. इन दिनों गर्मी से बरसात में मौसम तब्दील हुआ है. इस वजह से भी मुर्गियों कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं. जिसका इलाज आपको पता होना जरूरी है. पशुपालन विभाग राजस्थान (Animal Husbandry Department Rajasthan) के मुताबिक ऐसा तब होता है जब टेंपरेचर बहुत ज्यादा काम हो जाता है या बहुत ज्यादा बढ़ जाता है.
आमतौर पर मौसम बदलने के दौरान यही होता है. ऐसे समय में अगर मुर्गी की इम्युनिटी पावर कमजोर होगी तब मुर्गियां बीमार ज्यादा पड़ती हैं. जिससे पोल्ट्री फार्मर्स को नुकसान हो जाता है.
काढ़ा कैसे करें तैयार
ऐसे समय में मुर्गियों को बीमारी से बचने के लिए एंटीबायोटिक का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसका कई साइड इफेक्ट भी होता है.
एंटीबायोटिक से लीवर में कमजोरी, किडनी में कमजोरी और कई बार मुर्गियों का वजन भी बढ़ जाता है.
आप चाहते हैं कि आपकी मुर्गियों में कोई साइड इफेक्ट न हो और मुर्गियों का वजन भी सही बना रहे हैं तो आप घरेलू चीजों से इसका इलाज कर सकते हैं.
इसके लिए आपको पांच चीजों की जरूरत पड़ेगी. अदरक 20 ग्राम, हल्दी 20 ग्राम, तुलसी का पत्ता 20 ग्राम, काला नमक आधा चम्मच और फिर आधा चम्मच काली मिर्च ले लें.
आप इन चीजों को 100 मुर्गियों को दे सकते हैं. इन सभी चीजों को आप अच्छे से कूट लें और फिर 500 एमएल पानी में इन सब चीजों को मिला दें.
रात भर छोड़ दें. सुबह में पानी को उबाल लें जब आधा बचे तो पानी ठंडा होने के बाद पानी को छाने.
फिर आधा चम्मच काला नमक इसमें डाल दें और तीन लीटर पानी लेकर उसको मुर्गियों को दे दें.
Leave a comment