नई दिल्ली. गुजरात की तर्ज पर मध्य प्रदेश में दूध व्यवसाय को बढ़ावा देने और किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गोबर से समृद्धि योजना शुरू की है. सरकार की ओर से बताया गया है कि उन्होंने एनडीडीबी के साथ अनुबंध किया है. इस योजना के तहत बैतूल जिले को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सेलेक्ट किया गया है. शुरुआत में जिले में 5 गाय वाले 100 पशुपालकों के घर पर 2.5 घनमीटर का 50 किलो का गोबर गैस प्लांट लगाया जा रहा है. इससे किसानों को प्रति माह डेढ़ गैस सिलेंडर, गोबर गैस की स्लरी (घोल) 75 पैसे से 1 रुपए लीटर एफपीओ द्वारा खरीदने से आय दोगुनी होगी.
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक किसानों को दूध से 10 रुपए प्रति लीटर की बचत होती है. इस प्रोजेक्ट से गैस, गोबर की स्लरी, साइलेज (हरा चारा) और एफपीओ के प्रॉफिट से बोनस के रुप में 10 रुपए की अतिरिक्त आय होगी. यानी दोगुनी बचत 20 रुपए हो जाएगी. वहीं जिन मवेशियों को सड़क “पर आवारा छोड़ दिया जाता है, उन्हें गोबर के लिए पालक बांधना शुरू कर देंगे. इससे सड़क पर घूमने वाले पशुओं में कमी आ सकती है.
किसानों को मिलेंगे गैस सिलेंडर
सरकार का दावा है कि बायोगैस प्लांट से किसान को प्रति माह डेढ़ गैस सिलेंडर मिलेंगे. वर्तमान में एक गैस सिलेंडर करीब 800 रुपए में आ रहा है. यानी किसानों को गैस से 1200 रुपए की बचत होगी. किसान गैस सिलेंडर का उपयोग स्वयं भी कर सकते हैं, वहीं 50 से 100 मीटर दूरी तक पड़ोसी को भी गैस कनेक्शन दे सकते हैं. वहीं प्लांट से प्रतिदिन 100 लीटर स्लरी (लिक्विड खाद) का उत्पादन होगा। जिसे एफपीओ 75 से 1 रुपए किलो खरीदेगी.
पशु आहार की लागत भी होगी कम
एमपी सरकार ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पशु आहार की लागत को भी कम करना है. इसके लिए एफपीओ साइलेज निर्माण करने प्लांट भी बनाएगा. इसके लिए जगह चिह्नित कर ली है. उदाहरण के लिए किसान पशुओं को एक लीटर दूध पर आधा किलो दाना देता है. जिसकी लागत 12 रुपए होती है. साइलेज देने लागत 3 रुपए कम आएगी. साइलेज बेचने से एफपीओ को प्रति वर्ष 20 लाख की बचत होगी, जिसमें से बोनस किसानों को दिया जाएगा.
किसानों की बढ़ जाएगी इनकम
गुजरात राज्य की तर्ज पर दूध उत्पादन को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में गोबर से समृद्धि कार्यक्रम शुरू किया है. इसकी शुरुआत बैतूल जिले से हो रही है. यहां 5 गोवंश रखने वाले 100 किसानों के यहां पर गोबर गैस प्लांट लगाया जा रहा है. जिससे किसानों को दूध के अतिरिक्त आय भी होगी.
Leave a comment