नई दिल्ली. अक्सर ऐसा होता है कि बहुत से पशुओं को भूख नहीं लगती है और वह सही से चारा पानी नहीं खाते-पीते हैं. खासतौर पर जब पशु की डिलीवरी हो जाती है, उसके बाद पशु को जो भी चार या पानी दिया जाता है तो वो उसे पूरा नहीं खा पाते हैं. कभी खा लेता हैं तो कभी नहीं खाते हैं. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि ऐसा इसलिए होता है कि अक्सर पशु का डाइजेशन सिस्टम खराब हो जाता है. इसके चलते ये सारी दिक्कतें आती हैं. हालांकि इस समस्या को खत्म करने के लिए एक पावरफुल तरीका है, जिसे आजमाने से पशु खुलकर खाना खाने लगता है और उसका उत्पादन भी बेहतर हो जाता है.
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि पशु जब तक सही से खाता नहीं है तो दिन-ब-दिन कमजोर होता रहता है. कमजोरी का मतलब यह है कि पशु को बीमारियां भी लग सकती हैं और उसका उत्पादन भी नीचे जा सकता है. वहीं बीमारी लगने से पशु कमजोर हो जाता है. अगर इस अवस्था में पशु की जान चली गई तो फिर पशुपालक को हजारों का नुकसान होता है. डेयरी फार्मिंग का व्यवसाय घाटे में चला जाता है.
इन सामग्री से बनाएं लड्डू
इसके लिए आपको 100 ग्राम छोटी पीपल की जरूरत पड़ेगी, जो पशु की भूख बढ़ाने में बेहद ही कारगर है. यह एक ऐसी औषधि है, जिसको देने के बाद आप पशु जो कुछ भी खिलाते हैं तो वह सब कुछ खा लेता है. इसके लिए 100 ग्राम छोटी पीपल लेकर उसका पाउडर बनाएं. पाउडर बनाने के बाद आधा किलो गुड़ के अंदर या 1 किलो गुड़ भी ले सकते हैं. इसको मिक्स करके इसका लड्डू बना लें. लड्डू का वजन तकरीबन 50 ग्राम रखें और इस लड्डू को 50 ग्राम सुबह 50 ग्राम शाम में देना है. यानी एक लड्डू सुबह और एक लड्डू शाम को पशु को खिला सकते हैं.
बूख बढ़ेगी तो तंदुरुस्त हो जाएगा पशु
अगर आप लड्डू में मिलाकर इस पाउडर को देते हैं तो पशु की भूख बढ़ जाएगी. वह हर तरह का फीड खाने लगेगा. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि यह भूख बढ़ाने का सुपर फॉर्मूला है. वहीं पेट संबंधी जो भी समस्याएं हैं, इससे दूर हो जाती हैं. अगर पशु को डाइजेशन संबंधित कोई समस्या है तो वो समस्या भी इस छोटी पीपल से दूर हो जाएगी. सबसे अच्छी बात यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है और ये आसानी से मिल जाता है. यह बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं है. इसलिए पशुपालन की लागत पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ता है.
Leave a comment