नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में बीएड, एमएड, बीपीएड-एमपीएड जैसे एनसीटीई से मान्यता प्राप्त कोर्से में इस साल खूब एडमिशन हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 65 हजार से ज्यादा सीटों पर एडमिशन चल रहा है. हाल ये है कि तीसरे राउंड तक इनमें से करीब 50 हजार सीटें भर चुकी हैं. हालांकि अभी भी 15 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं. वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग में बीएड के 105 कॉलेजों में लगभग 15 हजार सीटें हैं. इन कॉलेजों की 70 फीसदी सीटें फुल हो चुकी हैं. जबकि करीब 30 फीसदी अभी भी सीटें खाली बताई जा है.
अभी कितनी सीटें हैं खाली
बची हुई सीटों के लिए जल्द ही चौथे राउंड की काउंसिलिंग का शेड्यूल आने की संभावना है.
अब यूजी में प्रवेश लेने वालों का बढ़ेगा रुझान, पीएससी इंटरव्यू का भी दिखेगा.
यूजी व पीजी में प्रवेश के लिए कुछ और राउंड आने की संभावना है.
जबकि सीएलसी राउंड के बाद शहर के सरकारी कॉलेजों में यूजी की 60 फीसदी सीटें खाली हैं.
बीएड-एमएड के लिए प्रदेशभर में 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
एडमिशन काउंसिलिंग के तीसरे राउंड तक कॉलेजों में सीटें बड़ी संख्या में भर चुकी हैं.
अभी 15 हजार सीटों खाली हैं. इन सीटों में प्रवेश के लिए मेरिट काफी हाई रहेगी.
यानी 70 से 75 फीसदी जिनके ग्रेजुएशन या पीजी में अंक होंगे, उन्हें अब बीएड कोर्स में प्रवेश मिलने की संभावना है.
मेरिट अधिक रहने की संभावना इसलिए है, क्योंकि सीटों से अधिक रजिस्ट्रेशन कराकर छात्र बैठे हैं.
क्या आप भी एडमिशन के इंतजार में
अगर आप भी इस इंतजार में हैं कि इन सीटों में पर एडमिशन लेंगे तो फिर बची हुई सीटों पर काउंसिलिंग का इंतजार करें, बताया जा रहा है कि जल्द ही काउंसलिंग की डटे जारी कर दी जाएगी.
Leave a comment