नई दिल्ली. हर पशुपालक की एक ही इच्छा होती है कि उनके पशु ज्यादा दूध दें और उनकी बड़वार लगातार बनी रहे लेकिन यह तभी संभव है जब आप अपने पशुओं को खनिज मिश्रण खिलाएंगे. रोजाना केवल 5 रुपये का खनिज मिश्रण पशुओं का दूध उत्पादन भी बढ़ा सकता है और उन्हें कई तरह की बीमारियों से बचा सकता है. लेकिन हां, खानिज मिश्रण असली होना चाहिए. असली खनिज मिश्रण में कैल्शियम, फास्फोरस, जिंक, जस्ता, मैग्नीशियम, आयरन और कोबाल्ट आदि होता है. यह सभी कैल्शियम पशुओं को बीमारी से और उनकी बड़वार बढ़ाने के लिए काफी लाभदायक साबित होते हैं. साथ ही इससे पशुओं में दूध की बढ़ोतरी भी होती है. अब सवाल यह है कि रोजाना पशुओं को कितना मिनरल मिक्चर खिलाया जाए और असली मिनरल मिक्चर कहां से मिलेगा.
लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय विज्ञान, हिसार के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. सज्जन सिहाग कहते हैं कि पशुओं बड़वार के लिए अधिक दूध उत्पादन व उन्हें बीमारियों से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के खनिज तत्वों की जरूरत होती है. जैसे कैल्शियम, फास्फोरस, जिंक, आयरन, कोबाल्ट मैग्नीशियम आदि. अगर इन तत्वों को एक साथ मिलकर पशुओं को खिलाया जाए तो इसे कहते हैं खनिज मिश्रण. हम खनिज मिश्रण रोजाना जरूर खिला दें. साधारण मिश्रण में दो प्रतिशत खनिज मिश्रण मिला दें. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में मिनरल मिक्सर प्लांट एस्टेब्लिश किया गया है. जिसे मिनरल मिक्चर बनाने की मशीन कहा जाता है.
इन दिक्कतों से मिलेगी निजात : इसमें विभिन्न प्रकार के तत्वों को मिलाकर हम खनिज मिश्रण तैयार करते हैं. जिससे कि पशुओं की विभिन्न प्रकार की बीमारियां से बचाया जा सके. पशुओं की बीमारियों की बात करें तो उनमें बारी-बारी फिरना, शरीर दिखाना, पशुओं का कमजोर होना, पशु लंगड़ा के चलना या उचित भार का बछड़ा न पैदा होना है. ये सब यह किसी न किसी खनिज तत्वों की कमी के कारण ही होता है. अगर किसान भाई खनिज मिश्रण को उचित मात्रा में खिलाएं तो इन बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है.
किसानों को होगा फायदा ही फायदा : इसके अलावा दूध का अधिक उत्पादन भी हो सकता है. इसलिए रोजाना छोटे बछड़े को 50 से 60 ग्राम खनिज मिश्रण खिलाना चाहिए. जबकि जो पशु दूध देने वाले हैं उन्हें 70 से 80 ग्राम रोजाना उनके दाने खाने में मिलाकर देना चाहिए. ताकि पशु स्वस्थ रहें. लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय विज्ञान हिसार में दावा किया जाता है कि यहां तैयार किया गया खनिज मिश्रण बिल्कुल असली होता है. यहां 5 किलो से 25 किलो की पैकिंग में खनिज मिश्रण किसानों को उपलब्ध कराया जाता है. जिसकी कीमत प्रति किलो लगभग 70 रुपये पड़ती है. डॉ. सज्जन ने बताया कि अगर किसान भाई हर दिन 5 रुपये खनिज मिश्रण पशुओं को खिला दें तो फायदा ही फायदा होगा.
Leave a comment